हाल ही में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं। जहां सुपरस्टार रजनीकांत आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने वाले हैं। इससे पहले चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हवाई अड्डे के अधिकारियों ने रजनीकांत का जोरदार स्वागत किया। रजनीकांत अपनी मूवी जेलर से दमदार वापसी कर रहे हैं. फिल्म को रिलीज हुए अभी एक हफ्ता हुआ है। पहले दिन से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शनकर रही है. इस फिल्म को दर्शक अपना खूब प्यार दे रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज अयोध्या दौरा भी है यहां पर वह परमहंस की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देंगे। बता दें की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर का दौरा कर रामलला के दर्शन करेंगे।
सीएम योगी के साथ फिल्म देखेंगे रजनीकांत
सुपरस्टार रजनीकांत 18 से 20 अगस्त तक उत्तर-प्रदेश में ही रहने वाले हैं। और इस दौरान अभिनेता रजनीकांत अयोध्या मथुरा और काशी के मंदिरों में भी जाकर भगवान के दर्शन भी कर सकते हैं और पूजा अर्चना कर सकते हैं। वही साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ और रजनीकांत दोनों फिल्म जेलर को देखेंगे।