अयोध्या में शुरू हुई राम मंदिर निर्माण की पूजा पाठ! PM मोदी भी होंगे शामिल, जल्द खुलेगा मंदिर का कपाट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अयोध्या में शुरू हुई राम मंदिर निर्माण की पूजा पाठ! PM मोदी भी होंगे शामिल, जल्द खुलेगा मंदिर का कपाट

राम मंदिर जो कई सालों तक विवादों का हिस्सा रहा, लेकिन अब ये बनकर तैयार हो चुका है,

राम मंदिर जो कई सालों तक विवादों का हिस्सा रहा, लेकिन अब ये बनकर तैयार हो चुका है, जहां रामलला की भूमी पर अब फिरसे शहनाइयां बजेंगी। अयोध्या की भूमी पर राम मंदिर के निर्माण कार्य के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित ट्रस्ट” श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट” ने आने वाले की शुरुआत में मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रधानमंत्री को न्योता दे दिया है।  बता दे की ट्रस्ट के अनुसार ये प्राण-प्रतिष्ठा 15 जनवरी से लेकर 24 जनवरी के बीच में किसी भी दिन आयोजित की जा सकती है। 
पीएम मोदी को भेजा न्यौता पत्र
सोमवार के मंदिर ट्रस्ट के महासचीव  चंपत राय ने पत्रकारों से पूछे गए सवालों का जवाब दिया की उन्होंने “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मौके पर आमंत्रित करने के लिए अनुरोध पत्र भेज दिया है”, बता दें की पत्र में ट्रस्ट के महासचीव ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है की वो अपने कीमती समय में से कुछ वक़्त निकाल कर कुछ समय बाद इस कार्यक्रम का हिस्सा बने”, साथ ही उसमें ये भी लिखा है की अगर प्रधानमंत्री उसमें शामिल होते हैं तो विश्व स्तर पर भारत की छवि को बढ़ावा मिलेगा।  बता दें की राम जन्म भूमि पर कार्य करने की रफ़्तार को तेज कर दिया है।  मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये कार्यक्रम कब होगा, इसकी तारीख कुछ समय में ही निर्धारित कर दी जायेगी।  
जल्द खोली जायेगी मंदिर, भक्त कर पाएंगे दर्शन 
साल 2020 में कोरोनाकाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशीला रखी थी।  और राम मंदिर के निर्माण कार्य की समय सीमा भी अब नजदीक आ रही है, जिस कारण मंदिर में हो रहे, कार्य  ने रफ़्तार पकड़ ली है।  बता दें की राम मंदिर के पूरे परिसर में 550 कर्मचारी मंदिर निर्माण में लगे हुए हैं।  बता दें की पहले कार्य की शिफ्ट 18 घंटे की हुआ करती थी, लेकिन अब ये बढ़ाकर 24 घंटे किया जा रहा है।  बता दें की मंदिर को जनवरी 2024 तक भक्तों के लिए खोला जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।