उत्तर प्रदेश मे इटावा जिले के फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के गांव गौरापुरा में पिता के श्राद्ध में शामिल होने आई महिला के पति के दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी। इटावा के पुलिस अधीक्षक नगर रामयश सिंह ने आज यह बताया कि महिला संगम यादव की हत्या के मामले मे रोहित समेत 6 लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करा करने के बाद फरार हत्यारोपियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। फरार हत्यारोपियो की गिरफतारी के लिए तीन टीमो को सक्रिय किया गया है।
उन्होने बताया कि दोस्त का पति से पैसों का लेनदेन था, इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ हुआ था। झगडे में दोस्त ने गोली चला दी जो पति के पीछे खड़ महिला को लगी और उसकी मौत हो गई। मैनपुरी के मलूपुर किशनी के रहने वाले प्रभाकांत यादव की पत्नी संगम का मायका गौरापुरा गांव में है। वह पति के साथ अपने पिता के श्राद्ध में शामिल होने के लिए मायके आई थी।
सुबह पति का एक दोस्त मैनपुरी से आ गया और गेट पर ही खड़ होकर पैसे के लेनदेन की बात करने लगा, दोनों में इस बात को लेकर विवाद हो गया। शोर सुनकर संगम भी बाहर आ गई और पति के पास खड़ हो गई। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोस्त ने तमंचा निकालकर गोली चला दी। पति ने झुककर गोली का बचाव किया तो गोली पीछे खड़ संगम के पेट में जा धंसी, इस बीच दोस्त भाग निकला। महिला की हालत चिंताजनक होने पर उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेज दिया गया। मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के दौरान संगम की मौत हो गई।