हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): अपने गाइड के साथ आगरा घूमने पहुंची न्यूयार्क अमेरिका निवासी महिला का यूपी के आगरा में खोया हुआ मोबाइल फोन हरिद्वार पुलिस ने हरिद्वार में महिला के सुपुर्द किया। फोन पाकर महिला ने हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की।
जानकारी के मुताबिक न्यूयार्क अमेरिका निवासी महिला मार्ग्रेट का आईफोन 6 आगरा में कहीं गुम हो गया था। आगरा के पश्चात मार्ग्रेट जब हरिद्वार पहुंची तो उन्होंने चौकी रोडीबेलवाला पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी।
विदेशी नागरिक की समस्या के हल के लिए प्रयास करते हुए पुलिस मोबाइल को खोजकर आगरा से हरिद्वार मंगवाया तथा उक्त महिला के सुपुर्द किया। फोन पाकर महिला खुश हुई तथा उसने पुलिस की कार्यशैली का सराहा।