उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक महिला और उसके प्रेमी की उसके पति एवं लड़कों ने कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। जलालाबाद के थानाप्रभारी जयशंकर सिंह ने बताया की बुधवार आठ बजे डहरपुर गांव में ममता (40) तथा उसके प्रेमी रमन पाल (42) की उसके पति ओम पाल कुशवाहा एवं उसके तीन जवान बेटों ने लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी है ।सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में ले लिया है जबकि गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
महिला के कृत्य के कारण क्षुब्ध होकर पिता व पुत्रों ने उठाया खौपनाक कदम
सिंह ने बताया कि ममता की शादी ओमपाल कुशवाहा के साथ हुई थी और दोनों के तीन जवान बेटे हैं । थाना प्रभारी के अनुसार दो वर्ष पूर्व गांव के ही रमन पाल के साथ ममता की दोस्ती हो गई और वह पति एवं बेटों को छोड़कर उसी के साथ रहने लगी, इसी बात से क्षुब्ध होकर आज ओमपाल कुशवाहा एवं उनके बेटों ने महिला और उसके प्रेमी की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सिंह ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी गांव से फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।