शुरू होगी SP की उल्टी गिनती.. चाचा-भतीजे के बीच आ जाएगी दरार? शिवपाल जल्द करेंगे बड़ा ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शुरू होगी SP की उल्टी गिनती.. चाचा-भतीजे के बीच आ जाएगी दरार? शिवपाल जल्द करेंगे बड़ा ऐलान

शिवपाल सिंह यादव सपा के एक और वरिष्ठ विधायक मोहम्मद आजम खान के साथ मिलकर सपा को बहुत

समाजवादी पार्टी (सपा) से अलग रहे विधायक और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सपा के एक और वरिष्ठ विधायक मोहम्मद आजम खान के साथ नया राजनीतिक मोर्चा बनाने की तैयारी कर रहे हैं। शिवपाल सिंह यादव और आजम खान दोनों ने ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है, अब इनके बीच के मनमुटाव जगजाहिर हो चुके हैं। वहीं अखिलेश के चाचा यानी शिवपाल यादव को आजम खान की जेल से रिहाई का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि आजम इस महीने कभी भी सीतापुर जेल से बाहर आ सकते है। 
शिवपाल और आजम सपा के खिलाफ खोलेंगे नया मोर्चा?
जेल में बंद आजम खान को एक मामले को छोड़कर सभी मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, जेल में आजम खान से मिल चुके शिवपाल ने नए राजनीतिक मोर्चे के लिए पहले ही ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। इसमें उन नेताओं को शामिल किए जाने की संभावना है, जो भाजपा के साथ-साथ सपा से भी समान दूरी बनाए रखना चाहते हैं। आजम खान और शिवपाल यादव दोनों ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव की कार्यशैली से बेहद खफा हैं और पार्टी में खुद को छोटा महसूस कर रहे हैं।
1651666399 azam khan
BJP में शामिल नहीं होंगे शिवपाल यादव?
पीएसपीएल के एक नेता जो शिवपाल के करीब है, उन्होंने बताया कि शिवपाल की भाजपा में शामिल होने की कोई योजना नहीं है। वह अपनी पार्टी का पुनर्गठन करेंगे और एक नया राजनीतिक मोर्चा बनाने की दिशा में काम करेंगे। जिसमें भीम आर्मी के चंद्रशेखर, जन अधिकार पार्टी के बाबू सिंह कुशवाहा और राष्ट्रीय लोक दल के नेता शामिल हो सकते हैं।
सूत्रों ने कहा कि अखिलेश के नेतृत्व में कई दिग्गज जो ‘असहज’ महसूस कर रहे थे, वे भी शिवपाल और आजम खान के पीछे जा सकते हैं। इस बारे में पूछे जाने पर शिवपाल ने मुस्कुराते हुए कहा, आजम खान को जेल से बाहर आने दो और फिर हम आपको अपनी योजनाओं के बारे में बताएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।