क्या अब दूध का जला, छाछ ........जैसे मुहावरों पर भी देना पड़ेगा GST? अखिलेश का केंद्र पर फूटा गुस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या अब दूध का जला, छाछ ……..जैसे मुहावरों पर भी देना पड़ेगा GST? अखिलेश का केंद्र पर फूटा गुस्सा

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दूध, दही और छाछ पर

देश में प्री पैकेड वस्तुओं अर्थात दूध, दही और छाछ पर वस्तु पर 5% GST लगाने पर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए समाजवादी पार्टी  प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अब  क्या अब दूध-दही से जुड़े मुहावरों पर भी जीएसटी देना पड़ेगा।  
 ‘दूध का जला, छाछ भी……. बोले अखिलेश यादव
1658391805 zzzzz
अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को ‘जय श्री कृष्ण’ के उद्बोधन से शुरू किए गए एक ट्वीट में तंज करते हुए कहा जन्माष्टमी से ठीक एक महीने पहले भाजपा सरकार ने दूध, दही, छाछ पर जीएसटी लगाकर जो चोट कृष्ण भक्तों को दी है, उससे आहत होकर हर एक कृष्ण भक्त पूछ रहा है कि क्या अब ‘दूध का जला, छाछ भी’, ‘दूध का दूध ‘दूधो नहाओ’ जैसी लोकोक्ति-मुहावरों पर भी जीएसटी देना पड़ेगा?
5%जीएसटी लगाकार सरकार ने लोगों की तोड़ी कमर- अखिलेश
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पैकिंग वाले दही, लस्सी, पनीर और छाछ जैसे दुग्ध उत्पादों पर 18 जुलाई से पांच फीसद जीएसटी लगा दिया है। इसके अलावा पैकिंग और लेबलयुक्त चावल, आटे और गेहूं पर भी जीएसटी लागू किया गया है, इससे इन रोजमर्रा की जरूरत की चीजों की कीमतें बढ़ गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।