उत्तर प्रदेश के बरेली से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक छात्रा मनचले युवक को जमकर पीट रही है। छात्रा का आरोप है कि युवक अक्सर कोचिंग से आते-जाते वक़्त छेड़छाड़ करता था। युवक की इन हरकतों से परेशान छात्रा ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। मनचले की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
क्या है मामला?
दरअसल, छात्रा बरेली के फतेहगंज पश्चिमी की रहने वाली है। वह स्कूटी से कोचिंग पढ़ने जा रही थी। उसी दौरान गांव का ही रहने वाला दूसरे समुदाय का आसिफ पीछे से बाइक से आया और छात्रा की स्कूटी के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगा दी। जिससे छात्रा की स्कूटी गिर गई और मनचले ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने मनचले को पकड़ लिया। फिर उसकी पिटाई कर दी। वहीं छात्रा ने भी चप्पल से मनचले को जमकर पीटा। इस दौरान छात्रा ने आरोपी पर थप्पड़ लगाए, 21 सेकंड के अंदर 21 डंडे मारे और उसके मुंह पर थूका। इस घटना के दौरान इकट्ठा हुई भीड़ में मौजूद किसी युवक ने मनचले की पिटाई का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
थाने के बाहर लोगों का हंगामा
पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मनचले से पूछताछ शुरू कर दी है। जब इस बात का पता चला की मनचला दूसरे समुदाय का है तो गांव के हिंदू समुदाय के लोग थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा शुरू कर दिया। जैसे-तैसे पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और कार्यवाही के आश्वासन के बाद भीड़ शांत हुई है।