विधान परिषद की 24 सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान, अखिलेश और नीतीश का कार्यकाल हो रहा खत्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विधान परिषद की 24 सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान, अखिलेश और नीतीश का कार्यकाल हो रहा खत्म

NULL

उत्तर प्रदेश और बिहार की राजनीति में एक बार फिर चुनावी चलपहल शुरू होने वाली है। विधान परिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव 26 अप्रैल को होगा। जिसके नामांकन 9 अप्रैल से शुरू होंगे। चुनाव आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि हर 2 साल पर होने वाले विधान परिषद के चुनाव में इस साल यूपी से 13 और बिहार से 11 सीटें खाली होने वाली हैं।

उत्तर प्रदेश में 13 सदस्यों का कार्यकाल 5 मई को खत्म होने जा रहा है। जबकि बिहार में 6 मई को खत्म होगा। इन सदस्यों में ग्राम्य विकास राज्यमंत्री डॉ महेंद्र सिंह, वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत अन्य विधान परिषद के सदस्य शामिल है। वही बिहार में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी शामिल है।

और दोबारा चुने जाने के लिए बिहार में मुख्यमंत्री नीतिश और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की राह में कोई बाधा नहीं होगी, वही स्थिति अखिलेश के साथ भी है. इन लोगों के फिर से चुने जाने की संभावना है। यूपी के विधान परिषद में शामिल 13 सदस्यों में अखिलेश के अलावा अंबिका चौधरी, उमर अली खान, मोहसिन रजा, नरेश चंद्र उत्तम, मधु गुप्ता, डॉक्टर महेंद्र कुमार सिंह, चौधरी मुश्ताक, राजेंद्र चौधरी, राम सकल गुर्जर, डॉक्टर विजय यादव, सुनील कुमार और डॉक्टर विजय प्रताप हैं।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।