विशाल सिंह बनें योगी सरकार में सूचना निदेशक, जानें कौन हैं ये अफसर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विशाल सिंह बनें योगी सरकार में सूचना निदेशक, जानें कौन हैं ये अफसर

योगी सरकार में सूचना निदेशक बने विशाल सिंह, जानें उनकी पृष्ठभूमि

योगी सरकार में विशाल सिंह को सूचना निदेशक नियुक्त किया गया है। बीती रात प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के तबादलों से ब्यूरोक्रेसी में हलचल मच गई। 33 IAS अधिकारियों में से विशाल सिंह का नाम खास तौर पर चर्चा में है। सोमवार रात किए गए तबादलों में विशाल सिंह को विशेष सचिव, संस्कृति विभाग तथा निदेशक, सूचना एवं संस्कृति की जिम्मेदारी दी गई है।

योगी सरकार की नौकरशाही में बीती रात भूचाल आया। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के तबादलों ने ब्यूरोक्रेसी में हलचल मचा दी। एक तरफ जहां तीन IPS और 24 PPS अधिकारियों के तबादले हुए। वहीं 33 IAS अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है। इसमें से एक ऐसे अधिकारी भी शामिल हैं, जो काफी समय से एक ही पद पर सेवा दे रहे थे। ऐसे में विशाल सिंह का नाम काफी चर्चा में हैं, जो एक आईएएस अधिकारी के पद पर कार्यरत थे, अब उन्हें योगी सरकार में सूचना निदेशक बनाया गया है।

बता दें कि वहीं, पूर्व में इस पद पर कार्यरत शिशिर को विशेष सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड बनाया गया है।

कौन हैं विशाल सिंह

विशाल सिंह अयोध्या को संवारने में अहम जिम्मेदारी निभाए। ऐसे में विशाल सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी अफसरों में से एक माने जाते हैं। दरअसल, विशाल सिंह प्रमोटेड आईएएस अफसर हैं। साल 2021 में उन्हें आईएएस के पद पर प्रमोट किया गया था। विशाल सिंह 2020 से 2024 तक अयोध्या जिले में अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने से लेकर उसके पूरा होने तक शहर की विकास योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में विशाल सिंह की बड़ी भूमिका रही। अब उन्हें यूपी आईएएस तबादले में सूचना निदेशक की अहम जिम्मेदारी मिली है।

जौनपुर से खास तालुक

आईएएस विशाल सिंह जौनपुर जिले के निवासी हैं। उनका जन्म 3 नवंबर 1973 को हुआ था। विशाल सिंह ने संत अतुलानंद आवासीय अकादमी, वाराणसी से हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने यूपी कॉलेज, वाराणसी से हायर सेकेंडरी की पढ़ाई की। उन्होंने 1998 में आईएमएस गाजियाबाद से मार्केटिंग में एमबीए की डिग्री हासिल की। ​​पढ़ाई पूरी करने के बाद विशाल सिंह ने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी। अपनी मेहनत के दम पर वह साल 2000 में पीसीएस अफसर बने।

पिछले साल बनें थे भदोही जिलाधिकारी

विशाल सिंह को पिछले साल 28 फरवरी को भदोही जिले का जिलाधिकारी बनाया गया था। इस तरह आईएएस विशाल सिंह ने एक साल से ज्यादा समय तक भदोही जिले के डीएम का काम संभाला है। अब उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस विशाल सिंह को उत्तर प्रदेश का सूचना निदेशक नियुक्त किया गया है। सोमवार रात किए गए तबादलों में विशाल सिंह को विशेष सचिव, संस्कृति विभाग तथा निदेशक, सूचना एवं संस्कृति की जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।