UP : सोनभद्र में जमीनी विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में 9 की मौत, CM योगी ने जांच के दिए निर्देश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP : सोनभद्र में जमीनी विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में 9 की मौत, CM योगी ने जांच के दिए निर्देश

जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा, “हम अभी तक सही संख्या नहीं बता सकते हैं। 9 लोग

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में जमीन विवाद को लेकर हुए संघर्ष में तीन महिलाओं सहित 9 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। वहीं इस विवाद में घायल हुए 19 लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। विवाद घोरावल के मूर्तियां ग्राम पंचायत में हुआ। इस दौरान जमकर लाठी और डंडे भी चले। 
जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा, “हम अभी तक सही संख्या नहीं बता सकते हैं। 9 लोग जिला अस्पताल लाए गए हैं। कुछ घायल हैं और कुछ की मौत हो गई है।” पुलिस ने बताया कि सपाही गांव प्रधान यज्ञ दत्त और उनके समर्थकों ने जमीन विवाद में दूसरे पक्ष पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। मामले की जांच की जा रही है।
1562221694 yogi1
विवाद में मारे हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल इलाज की बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने डीजीपी को व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी करने और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
1563364941 sonbhadra1
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने बताया प्रधान पक्ष और गांव के दूसरे पक्ष को लेकर जमीन का विवाद था। बुधवार की दोपहर असलहों से लैस होकर प्रधान पक्ष जमीन के विवाद के बाद काफी संख्‍या में लोगों को लेकर कब्‍जा करने पहुंचा जिसके बाद विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार लगभग 90 बीघा जमीन कब्‍जा करने के लिए तीस ट्रैक्‍टर में करीब तीन सौ लोगों को लेकर प्रधान पहुंचा था। 
1563365121 sonbhadra2
कब्‍जे के दौरान फायरिंग और मारपीट के बीच देखते ही देखते लाशें बिछ गईं और दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों में दो लोगों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। मामले की जानकारी होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज के लिए आवश्‍यक दिशा निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।