आरती उतरवाते हुए वायरल हुआ संजय निषाद का Video, बीजेपी सरकार पर हमलावर हुई SP - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आरती उतरवाते हुए वायरल हुआ संजय निषाद का Video, बीजेपी सरकार पर हमलावर हुई SP

उत्तर प्रदेश सरकार (Yogi Government) के मंत्री और निषाद पार्टी (Nishad Party) अध्यक्ष संजय निषाद का वीडियो सोशल

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) के मंत्री और निषाद पार्टी (Nishad Party) अध्यक्ष संजय निषाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें उनका एक समर्थक उनकी आरती उतारते हुए नजर आ रहा है। इसका वीडियो शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बीजेपी (BJP) सरकार पर तंज कसा है। 
दरअसल,  गुरु पूर्णिमा के मौके पर संजय निषाद के एक समर्थक ने उनकी पूजा करने के बाद आरती उतारी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में समर्थक संजय निषाद की आरती कर रहा है। इस दौरान वह माला पहले हुए बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक नया राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है।
सपा ने BJP सरकार पर बोला हमला 
समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर (Twitter) पर ये वीडियो शेयर कर लिखा, “स्वयं की आरती उतरवाते स्वयंभू स्वघोषित भगवान बीजेपी सरकार में मंत्री संजय निषाद को देख लीजिए। ये योगी सरकार के मंत्रियों का चाल चरित्र चेहरा है। भगवान में आस्था रखने के बजाय बीजेपी सरकार के मंत्रीगण अब खुद भगवान बन जाने पर उतारू हैं। शर्म आती है कि ऐसे नेता बीजेपी के मंत्री हैं। “


BJP ने भी दी नसीहत 

नाम न बताने की शर्त पर एक बीजेपी पदाधिकारी ने कहा, ऐसी चीजों से बचना चाहिए। राजनीतिक नेताओं के रूप में हम लोगों की सेवा कर रहे हैं और संजय निषाद की तरह कोई दर्जा हासिल नहीं करना चाहते। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुद को ‘प्रधान सेवक’ कहते हैं। वीडियो निश्चित रूप से एक शर्मिंदगी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।