लाइट मांगने पर BJP विधायक ने पूछा-वोट दिया था? बेटे की कसम खाने की रखी शर्त, वायरल हुआ Video - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लाइट मांगने पर BJP विधायक ने पूछा-वोट दिया था? बेटे की कसम खाने की रखी शर्त, वायरल हुआ Video

बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह एक ग्रामीण द्वारा लाइट मांगे जाने पर पूछ रहे है कि बेटे की

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मीरानपुर कटरा क्षेत्र से बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह एक ग्रामीण द्वारा लाइट मांगे जाने पर पूछ रहे है कि बेटे की कसम खाकर कहो कि तुमने बीजेपी को वोट दिया, तभी लाइट लगवाउंगा। उन्होंने कहा, अपेक्षा उसी से की जाती है जिसे कुछ दिया जाए।
लाइट के MLA ने रखी बेटे की कसम खाने की शर्त
वीडियो के मुताबिक, भाजपा विधायक हाल में संपन्न वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र में अपने विकास कार्यों का जिक्र कर रहे थे, तभी एक ग्रामीण ने उनसे अपने यहां लाइट लगवाने की बात कह दी। इस पर विधायक ने कहा ”तुम गंगा की तरफ हाथ करके या अपने लड़के की कसम खाकर कहो कि तुमने हमें वोट दिया है, तो हम आज ही तुम्हारे घर पर लाइट लगवा देंगे। अपेक्षा उससे की जाती है जिसे आप कुछ दो।”
जब ग्रामीण ने कहा कि वह तो फरियाद कर रहा है, तो विधायक ने कहा ”फरियाद उससे करो, जिसे तुम कुछ दो। अगर तुमने दिया होता तो तुम्हारा मेरी छाती पर चढ़ने का अधिकार होता। आप हमें बेवकूफ बनाने का प्रयास न करो…. हमारे पिता चार बार विधायक रहे। हम विधायक बने। कोई ऐसे थोड़ी ना बने। हर बूथ पर किसने हमें वोट दिया, क्या यह हमें मालूम नहीं है? आप हमें वोट देते और हम अगर आपको (लाइट) न देते तब आप हमें बताते।”
विधायक वीर विक्रम सिंह ने इस बारे में ‘भाषा’ को बताया कि ग्रामीण उन पर अपने घर में लाइट लगवाने का दबाव बना रहा था। उस लाइट की कीमत 10 लाख रुपए है। ऐसे में सरकार की योजना के तहत यह लाइट सार्वजनिक स्थानों पर ही लगाई जाती है।
इस बीच, कटरा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक राजेश यादव ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद विधायक, सबका विधायक हो जाता है। किसने वोट दिया और किसने नहीं, यह बात चुनाव जीतने के बाद ही खत्म हो जाती है। ऐसे में वोट की राजनीति करके कसमें खिलाना विधायक को शोभा नहीं देता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।