सोशल मीडिया पर लाइव आकर युवक ने की खुदकुशी, पत्नी के LIC एजेंट बनने से था नाराज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर लाइव आकर युवक ने की खुदकुशी, पत्नी के LIC एजेंट बनने से था नाराज

वाराणसी में सोमवार को एक युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली।

UP: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को एक युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पहुंची पुल‍िस मामले की जांच कर रही हैं। मामला वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के नई बस्ती इलाके का हैं। यहां पर चार बच्चों का पिता अल्ताफ खान पारिवारिक कलह से तंग आकर फांसी के फंदे पर झूल गया। युवक के इस कदम के बाद परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसी भी उसके इस कदम से हैरान हैं।

पारिवारिक कलह से तंग था युवक

युवक ने आत्महत्या करने के लिए फांसी का रास्ता चुना। सोशल मीडिया पर लाइव आकर वह कमरे में लगे सीलिंग फैन पर रस्सी बांधकर उस पर झूल गया। प्रथम दृष्टया सुसाइड करने के पीछे की वजह पत्नी से आपसी कलह बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। सुसाइड करने वाला युवक पेशे से ड्राइवर था, उसकी पत्नी एलआईसी एजेंट थी। बताया जा रहा है कि युवक पत्नी के एलआईसी एजेंट होने से नाराज चल रहा था। मीटिंग और सेमिनार के लिए पत्नी के घर से बाहर जाने पर उसको आपत्ति थी। बाहर जाने से मना करने के बावजूद पत्नी के बात नहीं मानने के बाद युवक ने ऐसा कदम उठाया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

युवक के सुसाइड करने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, युवक के सुसाइड करने का वीडियो वायरल हो रहा है। आत्महत्या की सूचना पाने के बाद एसीपी विदुष सक्सेना के मौजूदगी में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया है और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।