वाराणसी : ज्ञानवापी में सर्वे का तीसरा दिन, 2 किमी के दायरे में सुरक्षा चाकचौबंध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वाराणसी : ज्ञानवापी में सर्वे का तीसरा दिन, 2 किमी के दायरे में सुरक्षा चाकचौबंध

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने सोमवार को कहा कि कोर्ट आयोग तीसरे दिन ज्ञानवापी मस्जिद

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का आज तीसरा दिन है। बताया जा रहा है कि फाइनल सर्वे में सिर्फ 10 फीसदी काम रहे गया है, जो कुछ ही समय में पूरा हो जाएगा। सर्वे के दूसरे दिन रविवार को मस्जिद परिसर में कूप और कृत्रिम तालाब मिलने की बात सामने आई थी।
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने सोमवार को कहा कि कोर्ट आयोग तीसरे दिन ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कर रहा है। सर्वे का काम आज भी सुगमता पूर्वक संपादित होगा। हमने आज वैशाख पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा पर काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर रखी है।
1652672793 gyanwapi 1
सर्वे के लिए टीम मस्जिद परिसर में पहुंच गई है। उधर, सर्वे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 2 किलोमीटर के दायरे में फोर्स तैनात की गई है। सर्वे को देखते हुए  सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। वहीं सर्वे के समय तक आस-पास की दुकानों को बंद कर दिया गया है।
आज सर्वे टीम नंदी के सामने बने कुएं की तरफ बढ़ेगी। वाटर रेसिस्टेंट कैमरा कुएं में डालकर वीडियोग्राफी भी करवाई जा सकती है। सूत्रों के अनुसार, रविवार के सर्वे में मस्जिद के अंदर की भी दीवारों पर स्वास्तिक, दीपक जैसी आकृतियां दिखी हैं। ऐसी आकृतियां पश्चिमी दीवार पर उकेरी गई हैं। अनेक आकृतियां चूना व पेंट के चलते नष्ट हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।