वाराणसी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वाराणसी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार बदमाशों में दो वाराणसी के जबकि तीन जौनपुर जिले के रहने वाले हैं। पकड़ गये चोरों को

उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस ने कैण्ट क्षेत्र से वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 21 मोटर साइकिलें बरामद की। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैण्ट थाने की पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए रविवार रात चेकिंग के दौरान जे पी मेहता तिराहे के पास घेराबंदी कर वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों शुभम सिंह, सचिन कुमार गौतम, बबलू राजभर, सुभाष कुमार और दीपक कुमार पटेल को गिरफ्तार किया।

उनके कब्जे एवं निशादेही पर चोरी की 21 मोटर साइकिलें और बाइक का कटा इजन बरामद किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उनका चोरी करने का एक संगठित गिरोह है, जो वाराणसी जिले के आसपास से वाहनों की चोरी कर, उनकी नम्बर प्लेट बदलकर, फर्जी कागजात तैयार कर, ग्राहक मिलने पर वाहनों को बेच देते हैं। गिरोह ने वाहन चोरी की कई घटनाओं को करना स्वीकार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में दो वाराणसी के जबकि तीन जौनपुर जिले के रहने वाले हैं। पकड़ गये चोरों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।