Varanasi: ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े दो मामलों में आज होगी सुनवाई, श्रृंगार गौरी मामले में बढ़ सकता है सर्वे का समय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Varanasi: ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े दो मामलों में आज होगी सुनवाई, श्रृंगार गौरी मामले में बढ़ सकता है सर्वे का समय

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर और काशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़े कई मामलों की सुनवाई

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर और काशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़े कई मामलों की सुनवाई जिला न्यायालय में की जा रही है। इस दौरान 4 सितंबर को ज्ञानवापी के दो अहम मामलों की सुनवाई होगी। इससे पहले 2 सितंबर को ASI सर्वे की रिपोर्ट पेश करने की अंतिम तिथि थी, जिस दौरान जिला जज के अवकाश पर रहने की वजह से अगली तिथि 8 सितंबर निर्धारित की गई है। 
मस्जिद से संबंधित दो प्रमुख मामलों पर आज जिला अदालत में सुनवाई 
सूत्रों के मुताबिक, ज्ञानवापी मस्जिद से संबंधित दो प्रमुख मामलों पर आज जिला अदालत में सुनवाई होगी। जिसमें ज्ञानवापी परिसर में श्रृंगार गौरी मामले में सर्वे से संबंधित अवधि बढ़ाने के लिए जिला जज के सामने प्रार्थना पत्र दाखिल किया जा सकता है। इससे पहले 8 सप्ताह की सर्वे अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर जिला जज के समक्ष पेश करने के लिए निर्देशित किया गया था। 
 अन्य दाखिल वाद को लेकर सुनवाई की जानी तय
आपको बता दें इसके अलावा वाराणसी ज्ञानवापी परिसर से ही जुड़े सावन महीने में अधिमास का हवाला देकर पूजा पाठ से जुड़े एक अन्य दाखिल वाद को लेकर सुनवाई की जानी तय है। ऐसे में आज वाराणसी जिला न्यायालय में इन दोनों मामलों में होनी वाली सुनवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. वाराणसी का ज्ञानवापी मामला लगातार सुर्खियों में बना हुई है। खासतौर पर सर्वे शुरू होने के बाद शहर के लोग ज्ञानवापी परिसर से जुड़े सभी तथ्यों को जानने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं। 
कोर्ट ने आठ सितंबर को अगली सुनवाई की तारीख तय की
दरअसल, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में वजूखाने को छोड़कर परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण कर रही है। एएसआई ने जिला जज की अदालत में वैज्ञानिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट जमा करने के लिए आठ सप्ताह का और समय मांगा है। जिसे लेकर कोर्ट ने आठ सितंबर को अगली सुनवाई की तारीख तय की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।