Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं। सीएम योगी सोमवार को करीब 4:23 बजे पर वाराणसी के पुलिस लाइन पहुंचे। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद उनका काफिला सीधे सर्किट हाउस पहुंचा। जिसके बाद उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सीएम योगी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिए। सीएम योगी ने भारत सेवा आश्रम संघ के दुर्गा पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया।
Highlight
- वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी
- धर्म के खिलाफ बोलने वालों को मिलेगी कठोर सजा
- काशी के विकास कार्यों का किया निरीक्षण
धर्म के खिलाफ बोलने वाले को कठोर सजा दी जाएगी
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने भारत सेवा आश्रम संघ के साथ ही सनातन धर्म के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, महापुरुषों, देवी-देवता, संप्रदाय आदि की आस्था के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करेगा तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरता पूर्वक सजा दिलवाई जाएगी। सभी मत, मजहब, सम्प्रदाय के लोगों को एक-दूसरे का सम्मान करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोध के नाम पर अराजकता, तोड़-फोड़ अथवा आगजनी स्वीकार नहीं है, जो कोई ऐसा दुस्साहस करेगा, उसे उसकी कीमत चुकानी होगी।
हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना, हिंदुओं के मानबिंदुओं को अपमानित करना, मूर्तियों को खंडित करना एक तबका अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझता है।
…अगर कोई कानून को अपने हाथ में लेने का दुस्साहस करेगा तो उसको कानून की गिरफ्त में आना ही होगा… pic.twitter.com/4L3LqlhvAK
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 7, 2024
CM योगी ने विकास परियोजनाओं का लिया जायजा
सीएम योगी ने सोमवार देर शाम काशी में जारी विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। योगी आदित्यनाथ ने सिगरा स्थित डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराये जा रहे स्टेडियम के नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही मैदागिन स्थित टाउन हॉल मैदान में निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के विकास परियोजना और ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे नगर निगम द्वारा बनवाए जा रहे स्पोर्ट्स फिटनेस जोन विकास परियोजना का भी स्थलीय निरीक्षण किया।
#WATCH वाराणसी (यूपी): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में कई परियोजनाओं का निरीक्षण किया और काशी विश्वनाथ मंदिर और श्री काल भैरव मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/hn2YecDYAP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2024
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।