वाराणसी की दो युवतियों को चढा इश्‍क परवान,मंदिर में जाकर रचाई शादी,पहनाया मंगलसूत्र और जयमाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वाराणसी की दो युवतियों को चढा इश्‍क परवान,मंदिर में जाकर रचाई शादी,पहनाया मंगलसूत्र और जयमाला

हाल ही में यूपी से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां पर युवतियों ने आपस में

हाल ही में यूपी से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां पर युवतियों ने आपस में शादी करने का फैसला किया है। यह मामला वाराणसी का है। वाराणसी के रोहनिया थाना के मोहनसराय में स्थित धांगड़ बीर बाबा मंदिर के पीछे शिव मंदिर में इन दोनों युवतियों ने मंगलवर के दिन शादी कर ली है। इतना ही नहीं इन्होंने शादी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार की है। जो इलाके में खास चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि इस पूरे मामले की अभी तक कोई पुष्टि नहीं कर सका है।
1562149935 screenshot 9
ऐसा बताया जा रहा है कि शिव मंदिर में दोपहर के वक्त दो लड़कियां आई। दोनों ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई। इसके बाद एक युवती ने दूसरी युवती के गले में मंगलसूत्र डाला इसके बाद फिर दोनों ऑटो में बैठ कर वापस चली गई।
1562150040 bride
वहीं पुजारी सुड्डू के मुताबिक मंदिर में शादी जरूर होती है लेकिन उसकी एंट्री पहले रजिस्टर में करी जाती है और मंगलवार के दिन रजिस्टर में कोई भी एंट्री नहीं हुई है। उन्होंने आगे बताया कि दो युवतियां मंदिर में आई जरूर थीं। लेकिन उन्होंने किसी से कुछ कहा नहीं था। दोनों थोड़ी देर तक मंदिर में रुकीं उसके बाद वह अपने कानपुर जानें की बात कर रही थी। फिर वह दोनों मंदिर से चली गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।