Uttar Pradesh: योगी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक ही दिन में दो बार हुई तबादला लिस्ट जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Uttar Pradesh: योगी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक ही दिन में दो बार हुई तबादला लिस्ट जारी

Uttar Pradesh: पिछले कई दिनों से सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार बड़े प्रशासनिक फेरबदल करते नजर आ रही है। बता दें राज्य सरकार ने दस आईएएस अधिकारियों का तबादला किया वहीं देर रात एक और लिस्ट जारी करते हुए कुछ और आईएएस अधिकारियों की फेरबदल कर दी गई है।
मिशन निदेशक के पद पर दीपा रंजन को नई जिम्मेदारी मिली
आपको बता दें इसके अलावा सामने आई लिस्ट में समीर वर्मा को निदेशक समाज कल्याण का भी चार्ज सौंपा गया है। वहीं, आईएएस अधिकारी श्रीनिवासलु को कार्यक्रम क्रियान्वयन में सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है।आईएएस अधिकारी हीरालाल सिंचाई विभाग के विशेष सचिव बनाए गए हैं। एनआरएलएम में मिशन निदेशक के पद पर दीपा रंजन को नई जिम्मेदारी मिली है।
सीडीओ शशांक चौधरी को मथुरा का नगर आयुक्त बनाया
बता दें आईएएस विपिन जैन को यमुना प्राधिकरण का एसीईओ बनाया गया है, जो की अभी तक भूतत्व खनिकर्म में अपर निदेशक और विशेष सचिव के पद पर तैनात थे। मेरठ के सीडीओ शशांक चौधरी को मथुरा का नगर आयुक्त बनाया गया है। उन्नाव की संयुक्त मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल अब सीडीओ मेरठ बन गई हैं। वहीं प्रवीण वर्मा जो अभी तक सीडीओ बलिया के पद पर तैनात थे, उन्हें एसीईओ बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी मिली है। वहीं मेरठ में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात ओजस्वी राज बलिया के सीडीओ पद पर तैनात हुए। गोरखपुर में अपर आयुक्त अजय कांत सैनी अब अयोध्या मंडल में अपर आयुक्त बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।