Uttar Pradesh: बदल जाएगा डिप्टी CM केशव मौर्य के ससुराल वाले गांव का नाम? जानें क्या है वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Uttar Pradesh: बदल जाएगा डिप्टी CM केशव मौर्य के ससुराल वाले गांव का नाम? जानें क्या है वजह

उत्तर प्रदेश में जगहों का नाम बदलने का दौर अब भी थमा नहीं है, दरअसल कौशांबी जिले की

उत्तर प्रदेश (Uttar Pardesh) में जगहों का नाम बदलने का दौर अब भी थमा नहीं है, दरअसल कौशांबी जिले की जिला पंचायत में अफजलपुरवारी (Afzalpurwari) गांव का नाम बदलने की मांग उठ रही है। इस मामले में दिलचस्प बात यह है कि अफजलपुरवारी उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का ससुराल है। जिला पंचायत सदस्य तूफान सिंह यादव ने इस प्रस्ताव को पेश करते हुए कहा कि अफजलपुरवारी का नाम आतंकी अफजल के नाम पर है, जिसने संसद भवन पर हमला किया था।  
जानिए अफजलपुरवारी का नाम बदलने के पीछे क्या है वजह?
तूफान सिंह यादव ने आगे कहा कि आतंकी के नाम से बदलकर इस गांव का नाम शिवपुर रख देना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की संसद पर हमला करने के मास्टरमाइंड आतंकी अफजल के नाम पर गांव का नाम नहीं होना चाहिए, इससे देश और प्रदेश के युवा पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। यही कारण है कि अफजलपुरवारी का नाम बदलकर शिवपुर करने का प्रस्ताव रखा जा रहा है। उम्मीद है कि जिला पंचायत अध्यक्ष जल्द इस प्रस्ताव पर कार्रवाई करेंगी और अपना अंतिम फैसला सुनाएंगी। 
जिला पंचायत अध्यक्ष ने गांव का नाम बदलने को लेकर कही यह बात 
तूफान सिंह यादव ने कहा कि अगर उन्हें जिला पंचायत से गांव का नाम बदलने की इजाजत नहीं मिलती है तो वह उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले पर बात करेंगे। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष  कल्पना सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि अफजलपुरवारी गांव का नाम बदलने को लेकर प्रस्ताव वार्ड नंबर 12 से तूफान सिंह यादय द्वारा लाया गया है। उन्होंने कहा कि सदन में इसके लिए खुली वार्ता कराई जाएगी। 

Salman Chishti: गहरी मुस्कान के बाद चिश्ती ने हिरासत में लगाए धार्मिक नारे, जारी है फुल टशनबाजी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।