उत्तर प्रदेश : पत्नी ने 2 बच्चों और पति को चाकू घोपकर उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश : पत्नी ने 2 बच्चों और पति को चाकू घोपकर उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला

दिन पर दिन ऐसे मामले सामने आ रहे है जो चौका देने वाले है। ऐसे ही एक और

दिन पर दिन ऐसे मामले सामने आ रहे है जो चौका देने वाले है। ऐसे ही एक और मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दिल दहलाने देने वाला मामला सामने आया है। बता दें जिले के सहबाजगंज में पत्नी ने पति और 2 बच्चों को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। सहजनवां थाना इलाके के सहबाजगंज की यह घटना है। 
1677406115 untitled project (11)
पत्नी ने 2 बच्चों और पति को चाकू घोपकर उतारा मौत के घाट
इतना ही नहीं संतकबीर नगर जिले की रहने वाली आरोपी महिला भी अपनी पहली शादी से हुई एक बेटी साथ लेकर अपने पहले पति  के घर आई थी। साथ ही साथ 8 माह से नीलम अपनी बेटी संग दूसरे पति और सौतेले बेटों संग रह रही थी इसी बीच, बीते शनिवार-रविवार की दरमियानी रात महिला ने पुलिस को कॉल पर बताया कि अज्ञात बदमाश उसके घर में घुसकर पति और बेटों को मारपीट की।  सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि पति और उसके दोनों बेटे एक कमरे में खून से लथपथ पड़े हैं। तीनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर की गई छानबीन और पूछताछ में महिला पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन उसका झूठ ज्यादा देर तक नहीं टिका। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हुआ की महिला ने ऐसा क्यों किया परन्तु, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।