Uttar Pradesh: सड़क किनारे खड़े लोगों को ट्रक ने कुचला, मृतकों की संख्या बढ़कर छह हुई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Uttar Pradesh: सड़क किनारे खड़े लोगों को ट्रक ने कुचला, मृतकों की संख्या बढ़कर छह हुई

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शनिवार रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बता दें खीरी-बहराइच राजमार्ग

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शनिवार रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बता दें खीरी-बहराइच राजमार्ग पर तेज रफ्तार से ट्रक चला रहे एक चालक ने वाहन पर संतुलन खो दिया और सड़क किनारे खड़ी भीड़ को कुचल दिया। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर छह पर पहुंच गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
ट्रक सड़क किनारे लोगों को कुचला 
इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक पनगी खुर्द गांव निवासी रोहित कुमार (17) ने शनिवार देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।उन्होंने बताया कि सड़क किनारे मौजूद भीड़ में अधिकांश पनगी खुर्द गांव के रहने वाले लोग शामिल थे, जो एक कार और स्कूटी के बीच मामूली टक्कर के बाद वहां एकत्रित हुए थे।
उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया
दरअसल, खीरी के जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मौके पर मारे गए लोगों की पहचान करण कुमार (14), पारस (85), रिजवान (16), करुणेश वर्मा (35) और वीरेंद्र कुमार वर्मा (50) के रूप में की गई है।सिंह ने कहा कि घायलों में रोहित कुमार, जगत पाल और अर्चना की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। इनमें से रोहित की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।