उत्तर प्रदेश में एक टैंकर की एक ट्रैक्टर-टाली से हुई टक्कर में 8 व्यक्तियों की मौत हो गई व 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना सोमवार रात को सीतापुर लखीमपुर रोड पर कोतवाली पुलिस क्षेत्र में हुई।
ट्रैक्टर-टाली के सभी यात्री मचरेहाटा में शादी समारोह में जा रहे थे। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।
सभी मृतक व्यक्ति कोतवाली क्षेत्र के डलवाल गांव के निवासी थे। पुलिस अधीक्षक एल.आर.कुमार ने कहा कि दुर्घटना के बाद प्रशासन व पुलिस जिला अस्पताल पहुंचे तो लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पीएसी कर्मियों को अस्पताल में तैनात किया गया।