Uttar Pradesh: डांसर के साथ ठुमके लगाते हुए किया स्टंट.. धड़ाम से गिरते ही हुई बुजुर्ग की मौत, जानें मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Uttar Pradesh: डांसर के साथ ठुमके लगाते हुए किया स्टंट.. धड़ाम से गिरते ही हुई बुजुर्ग की मौत, जानें मामला

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बारात में डांस और स्टंट करते हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति के गिराने

बुजुर्ग व्यक्ति पर बारात में डांसर्स के साथ डांस करना भारी पद गया, दरअसल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के देवरिया (Deoria) जिले में बारात में डांस और स्टंट करते हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति के गिराने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि वीडियो में स्टंट करते वक्त गिरने वाले बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई है, इस बात की पुष्टि मृतक के भाई ने की है।  
बारात में स्टंट करना पड़ा भारी, गंवानी पड़ी जान 
बता दें कि देवरिया के चंदौली से 11 जून को मान सिंह के बेटे की बारात भाटपाररानी के बंगरा बाज़ार गयी थी, यहां एकतरफ द्वारचार की पूजा चल रही थी।  दूसरी तरफ कुछ बाराती खाने की शुरुआत कर चुके थे, वहीं कुछ लोग ऑर्केस्ट्रा पर नाच रहे थे। इस दौरान मृतक राम निवास गिरी एक गाड़ी पर चढ़कर डांसर्स के साथ ठुमके लगाने लगे। इस बीच वह गाड़ी में लोहे के डंडे को पकड़कर स्टंट कर रहे थे। 
मृतक के छोटे भाई ने की घटनाक्रम की पुष्टि 
इसी स्टंट के दौरान उनका हाथ छूट गया और वह धड़ाम से गाड़ी से नीचे आकर गिरे,  इसके बाद वहां हड़कम मच गया और घायल राम निवास गिरी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, वहीं उनके छोटे भाई प्रमोद गिरी ने इस घटनाकर्म की पुष्टि की है।  जानकारी के लिए बता दें कि राम निवास गिरी अविवाहित थे और गांव में अपने छोटे भाई और उसके परिवार के साथ रहते थे।  

National Herald Case: चिदंबरम ने BJP पर की सवालों की बौंछार, पूछा- ‘क्या है अपराध… कहां है FIR’?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।