Uttar Pradesh: श्रीकांत त्यागी को मिला बीकेयू का समर्थन, रिहाई की मांग की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Uttar Pradesh: श्रीकांत त्यागी को मिला बीकेयू का समर्थन, रिहाई की मांग की

श्रीकांत त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज द्वारा 21 अगस्त को नोएडा में एक पंचायत का ऐलान किया

श्रीकांत त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज द्वारा 21 अगस्त को नोएडा में एक पंचायत का ऐलान किया हुआ है। इसी पंचायत को अब भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) का भी समर्थन मिल गया है। उन्होंने श्रीकांत की तत्काल रिहाई की मांग की है। बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा, ‘इस मामले को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता था। 
वही, श्रीकांत त्यागी के संपत्ति पर कथित अवैध निर्माण और गैंगस्टर एक्ट के तहत बुलडोजर का इस्तेमाल करना और प्रशासन द्वारा परिवार को परेशान करना निश्चित रूप से अनुचित है। एक उचित प्रक्रिया है, जिसे अपनाया जा सकता था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम त्यागी की तत्काल रिहाई की मांग करते हैं, जो मौजूदा समय में न्यायिक हिरासत में है और उनके खिलाफ एफआईअर से गंभीर धाराओं को वापस लेने की मांग करते हैं। यह अन्याय है।’ 
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 
इसी के साथ एक सवाल के जवाब में नरेश टिकैत ने कहा, ‘त्यागी समाज हमेशा बीकेयू का हिस्सा रहेगा। हम अपने समर्थकों की अनदेखी नहीं कर सकते। हम महिलाओं का सम्मान करते हैं और मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।’ श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें त्यागी एक महिला के साथ गाली-गलौच करता हुआ नजर आ रहा है। साथ ही उसपर महिला से हाथापाई करने का भी आरोप है। 
हम आपको बता दें, नोएडा के सेक्टर 93-बी स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में अवैध कब्जे को लेकर श्रीकांत त्यागी की महिला से बहस हो रही थी। इसी दौरान त्यागी गाली-गलौज पर उतर आया। वही, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज हुआ। जिसके बाद वह छिप गया, पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा। पांच दिन की कड़ी मशक्कत के बाद 9 अगस्त को उसे मेरठ से गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।