Uttar Pradesh: फिर बढ़ सकती हैं एसडीएम ज्योति मौर्य की मुश्किलें, जांच कमेटी के सामने पेश होंगे पति आलोक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Uttar Pradesh: फिर बढ़ सकती हैं एसडीएम ज्योति मौर्य की मुश्किलें, जांच कमेटी के सामने पेश होंगे पति आलोक

काफी समय से उत्तर प्रदेश के एसडीएम ज्योति मौर्य चर्चा में बनी हुई है। बता दें ज्योति मौर्य

काफी समय से उत्तर प्रदेश के एसडीएम ज्योति मौर्य चर्चा में बनी हुई है। बता दें ज्योति मौर्य और उनके पति अलोक मौर्य के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब उनके पति आज तीन सदस्यीय जांच कमेटी के सामने पेश होंगे।आलोक मौर्य ने अपनी एसडीएम पत्नी ज्योति मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसे लेकर वह आज तीन सदस्यीय जांच कमेटी के सामने पेश होकर अपने समर्थन में दस्तावेज या सबूत भी पेश करेंगे। 
 ज्योति मौर्य के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे
आपको बता दें, आलोक मौर्य ने अपनी एसडीएम पत्नी ज्योति मौर्य के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिनमें से एक भ्रष्टाचार का भी मामला था। जिसे लेकर आलोक ने एक डायरी का जिक्र किया था, जिसमें गलत तरीके से लेनदेन का विवरण होने का दावा किया गया था। जिस मामले में अपर आयुक्त प्रशासन की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय कमेटी इसकी जांच कर रहे हैं। इसी मामले में आज आलोक मौर्य जांच कमेटी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराएंगे। 
 प्रयागराज समेत अन्य स्थानों पर संपत्तियों का नोटिस में मांगा 
दरसअल, इससे पहले आलोक मौर्य 9 अगस्त को जांच कमेटी के समक्ष पेश हुए थे।  उन्होंने जांच कमेटी को प्रार्थना पत्र देकर 20 दिनों की मोहलत मांगी थी। जिसके बाद जांच कमेटी ने 28 अगस्त को फिर से पेश होने का आदेश दिया था। आलोक मौर्य ने पत्नी ज्योति मौर्य पर वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए हैं। आलोक मौर्य के बयान और साक्ष्यों के परीक्षण के बाद ही ज्योति मौर्य के बयान दर्ज होंगे। हांलाकि, ज्योति मौर्य भी जांच कमेटी के अफसरों से मुलाकात कर चुकी हैं। जांच कमेटी ने ज्योति मौर्य को भी नोटिस जारी करके संपत्ति का ब्यौरा मांगा है। प्रॉपर्टी, वाहन और बैंक खातों की जानकारी मांगी है। पति आलोक मौर्य की ओर से लगाए गए भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद जांच कमेटी गठित की गई है। जांच टीम ने प्रयागराज समेत अन्य स्थानों पर संपत्तियों का नोटिस में मांगा है। 
मनीष  दुबे से अवैध संबंध का भी आरोप लगाया था
बता दें कि ज्योति मौर्य के नाम प्रयागराज के झलवा में एक मकान भी है. इस मकान के बारे में जानकारी पति आलोक मौर्य ने दी है। जांच टीम ने ज्योति मौर्य से भी जांच में सहयोग करने को कहा है। आलोक मौर्य ने ज्योति मौर्य पर पीसीएस अफसर बनने के बाद करोड़ों की संपत्ति बनाने का आरोप लगाया है। आलोक मौर्य ने पत्नी ज्योति मौर्य पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अवैध संबंध का भी आरोप लगाया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।