Uttar Pradesh: शीतलहर के प्रकोप से प्रयागराज में स्कूलों की छुट्टी, 6 जनवरी तक रहेंगे बंद Uttar Pradesh: Schools Closed In Prayagraj Due To Cold Wave, Will Remain Closed Till January 6
Girl in a jacket

Uttar Pradesh: शीतलहर के प्रकोप से प्रयागराज में स्कूलों की छुट्टी, 6 जनवरी तक रहेंगे बंद

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: बारिश और शीत लहर की स्थिति के बीच, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जिला प्रशासन ने बुधवार को घोषणा की कि सभी बोर्डों के माध्यमिक विद्यालय 6 जनवरी तक बंद रहेंगे। प्रशासन ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि, जनपद में वर्षा एवं शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी के आदेशानुसार सभी बोर्डों के माध्यमिक विद्यालयों में 6 जनवरी तक शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।

  • प्रयागराज में बोर्डों के माध्यमिक विद्यालय 6 जनवरी तक बंद रहेंगे
  • जिलाधिकारी के आदेशानुसार सभी बोर्डों के माध्यमिक विद्यालयों में 6 जनवरी तक शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा
  • प्रधानाचार्य, सभी शिक्षक इस अवधि में विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और सरकारी कार्य करेंगे

सभी शिक्षक स्कूलों में रहेंगे उपस्थित

sch

जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रयागराज PN सिंह के आदेश में आगे कहा गया है कि प्रधानाचार्य, सभी शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी उक्त अवधि के दौरान विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और सरकारी कार्य करेंगे। इस बीच, लखनऊ में जिला प्रशासन ने भी राज्य में शीत लहर को देखते हुए मंगलवार को कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए स्कूलों को 6 जनवरी तक बंद करने की घोषणा की। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है, जिससे कंपकंपी छूट रही है और शहर घने कोहरे में डूबे हुए हैं। निवासी गर्माहट के लिए अलाव के इर्द-गिर्द मंडरा रहे हैं, तापमान के हड्डियां कंपा देने वाले स्तर तक गिरने से उनकी सांसें ठंडी हवा में फैल रही हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।