उत्तर प्रदेश: संजय सिंह का भाजपा पर निशाना, बोले- 'ये ना राम के हैं, ना काम के है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश: संजय सिंह का भाजपा पर निशाना, बोले- ‘ये ना राम के हैं, ना काम के है’

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य एवं उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी संजय सिंह ने भारतीय जनता

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण सोमवार को है, लेकिन इसी बीच सियासी उठापटक जारी है। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य एवं उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुये कहा है कि जनता से जुड़ मुद्दों की बजाय धर्म और जाति की राजनीति में माहिर भाजपा के लोग न तो भगवान राम के हैं और न ही किसी काम के हैं। 
भाजपा का नाम ही भारतीय झगड़ पार्टी है 
उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के दौरान आप के उम्मीदवारों के प्रचार अभियान में यहां सिंह ने रविवार को एक जनसभा में कहा कि भाजपा के पास विधानसभा चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वह लोगों को आपस में लड़ने की बात कर रही है। भाजपा का नाम ही भारतीय झगड़ पार्टी है। यह लोग धर्म जाति की बात करके लोगों को मुद्दों से भटकाने का काम कर रहे हैं।  
उन्होंने कहा ‘‘ ये ना राम के हैं,ना काम के है और ना ही आम के हैं।’’ उन्होने कहा ‘‘ प्रदेश में नौजवानों को रोजगार नहीं मिले हैं, वहीं आवाज उठाने पर डंडे बरसाने का काम किया गया है। आप ने दिल्ली में विकास कर देश में एक माडल प्रस्तुत किया है। हमें अस्पताल बनाना, सड़क व स्कूल बनाना, फ्री बिजली देना व बस में माताओं, बहनों को फ्री सफर कराना आता है।’’  
किसानों को फसल का दाम 24 घंटे में देने का काम करेंगे 
सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर तीन सौ यूनिट बिजली फ्री देंगे, किसानों को सिंचाई के लिये मुफ्त बिजली दी जाएगी, वहीं पुराने बकाया बिल भी नहीं देने पड़गे। उन्होंने कहा, ‘‘हम दस लाख युवाओं को नौकरी देंगे नौकरी न मिलने तक उन्हें प्रति माह एक हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता माताओं बहनों को एक हजार प्रतिमाह, किसानों को फसल का दाम 24 घंटे में देने का काम करेंगे। हम जो कहते हैं उसको पूरा करके भी दिखाते हैं।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।