Uttar Pradesh: शादी से किया इंकार... फिल्मी अंदाज में मजिस्ट्रेट के स्टेनो को उठा ले गई युवती, जानें मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Uttar Pradesh: शादी से किया इंकार… फिल्मी अंदाज में मजिस्ट्रेट के स्टेनो को उठा ले गई युवती, जानें मामला

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के चांदपुर में एक लड़की ने पूरे फिल्मी अंदाज में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के स्टेनो

अब तक अपने ऐसे बहुत से प्रेमी जोड़े देखे होंगे जो घर से भागकर शादी रचते हैं, वहीं कुछ ऐसी खबरें भी सामने आती हैं जिसमें एक तरफा प्यार के चलते लड़का लड़की को उसके घर से किडनैप करवा लेता है। लेकिन उत्तर प्रदेश में एक बहुत ही अलग घटना सामने आई है, दरअसल बिजनौर के चांदपुर में एक लड़की ने पूरे फिल्मी अंदाज में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के स्टेनो का किडनैप कर लिया। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस विभाग में उथल-पुथल मच गई, 4 घंटे बाद ही पुलिस ने किडनैप हुए शख्स को बचा लिया था।  
युवती ने किया मजिस्ट्रेट के स्टेनो का किडनैप
यूपी पुलिस ने युवती और उसके भाई और उसके दोस्त को अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस के मुताबिक युवक द्वारा शादी से इंकार करने को लेकर लड़की नाराज थी। जिसके बाद लड़की ने युवक को किडनैप करने की प्लानिंग की जिसमें लड़की के भाई और उसके दोस्तों ने उसका साथ दिया और युवक को किडनैप कर लिया। बाद में उसे जबरन नजीबाबाद के एक आर्य समाज मंदिर लेकर जाया गया। 
1657267441 2
मोबाइल लोकेशन से युवक को बचाने में कामयाब रही पुलिस 
किडनैप हुए शख्स की मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं युवक को सही सलामत बचा लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चांदपुर के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के स्टेनो अंकुर को ऑफिस जाते वक्त किडनैप कर लिया गया था। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस सतर्क हो गई, पुलिस की एक टीम ने अंकुर का मोबाइल लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दिया था। बता दें कि इस मामले में 3 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 4 लोग फरार हो गए हैं।
जानें क्या है अपहरण के पीछे की वजह 
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अंकुर से युवती का रिश्ता 14 मई 2021 को तय हुआ था, जिसके बाद दहेज में कई समान और गाड़ी भी दी गई थी, लेकिन बाद में युवक ने शादी से इंकार कर दिया था। अंकुर को शादी के लिए राजी करने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं माना तो आज युवती उसके भाई और उसके दोस्तों ने अंकुर को किडनैप कर लिया। इन दोनों की आर्य समाज मंदिर में जबरन शादी कराई जानी थी और अगर ऐसा नहीं हो पता तो अंकुर को मार दिया जाता।   

Uttar Pradesh: बदल जाएगा डिप्टी CM केशव मौर्य के ससुराल वाले गांव का नाम? जानें क्या है वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।