उत्तर प्रदेश: 'M-Y बनाम M-Y' समीकरण से अपनी चुनावी नैया पार लगाने की जुगत में राजनीतिक दल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश: ‘M-Y बनाम M-Y’ समीकरण से अपनी चुनावी नैया पार लगाने की जुगत में राजनीतिक दल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की फिजाओं में इस वक्त ‘एम-वाई’ बनाम ‘एम-वाई’ का मुकाबला हावी है। सपा जहां

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की फिजाओं में इस वक्त ‘एम-वाई’ बनाम ‘एम-वाई’ का मुकाबला हावी है। सपा जहां अपने पुराने एम-वाई समीकरण यानी ‘मुस्लिम-यादव’ में कामयाबी की राह तलाश रही है, वहीं भाजपा ‘मोदी-योगी’ फैक्टर के जरिए अपनी चुनावी नैया पार लगाने की जुगत में है। 
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जमाने से ही उनकी पार्टी मुसलमानों और यादव बिरादरी के मतदाताओं की ताकतवर जुगलबंदी के सहारे सत्ता शीर्ष पर पहुंचती रही है। ये दोनों ही समुदाय करीब 30 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसी समीकरण के सहारे समाजवादी पार्टी प्रदेश में चार बार सरकार बना चुकी है। 
भाजपा छोड़कर सपा में गए नेता 
हालांकि हाल ही में प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी और दारा सिंह चौहान के भाजपा छोड़कर सपा में शामिल होने के बाद पैदा हालात की नजाकत को देखते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बार गैर यादव अन्य पिछड़ा वर्ग के ज्यादा प्रत्याशियों को टिकट देकर दूसरी बिरादरियों को भी लुभाने की कोशिश की है।दूसरी ओर, भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जोड़ी को लेकर एक राजनीतिक विमर्श तैयार करने में जुटी है और उसके नेताओं का मानना है कि यह ‘एम-वाई’ समीकरण चुनाव में उसके लिए कारगर साबित हो रहा है। 
मोदी कर रहे योगी के कार्यों की सराहना  
भाजपा की लगभग हर चुनावी रैली में पार्टी के नेता देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए कार्यों की जमकर सराहना कर रहे हैं और पार्टी का चुनाव प्रचार अधिकतर मोदी और योगी के इर्द-गिर्द ही घूमता है। प्रधानमंत्री अपने चुनावी संबोधनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना करते हैं। वहीं, योगी भी अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को मोदी के नेतृत्व में हुआ कार्य ही बताते हैं।
अमेठी के भाजपा नेता राजेश अग्रहरि का कहना है कि आम जनता के बीच मोदी-योगी समीकरण सफलता का मंत्र बन गया है। भाजपा नेता आर. ए. वर्मा ने कहा कि सुल्तानपुर में भाजपा विधायक सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रहे थे मगर यह अब मोदी-योगी फैक्टर के चलते खत्म हो गई है। 
भाजपा गांधी-नेहरू परिवार के गढ़ में ‘एमवाई’ फैक्टर का जमकर प्रचार कर रही  
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गांधी-नेहरू परिवार के गढ़ रायबरेली में अपने ‘एमवाई’ फैक्टर का जमकर प्रचार कर रही है। भाजपा कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की सभी पांच सीटों पर कब्जा करने की कोशिश में है।सिर्फ भाजपा के नेता ही नहीं बल्कि आम लोग भी मोदी-योगी (एमवाई) फैक्टर के प्रति आकर्षित हैं। अमेठी जिले के गौरीगंज निवासी जंग बहादुर सिंह ने कहा कि लोगों को मोदी और योगी के नेतृत्व में पूर्ण विश्वास है। इसके अलावा अमेठी के ही माधवपुर गांव के निवासी विनोद कुमार शुक्ला और पितरदीन शुक्ला के भी ऐसे ही विचार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।