Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में पुलिस ने लुटेरे बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, 3 फरार
Girl in a jacket

Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में पुलिस ने लुटेरे बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, 3 फरार

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जिले के थाना बुढ़ाना पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ में एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है जबकि उसके तीन साथी मौके के भागने में कामयाब रहे। कार चला रहा युवक पुलिस टीम पर गोलीबारी करने लगा।

Highlights

  • 1 गिरफ्तार, 3 हुए फरार
  • अवैध तमंचा 315 बोर और 2 कारतूस बरामद
  • गाजियाबाद से लूटी एक कार भी बरामद हुई है
  • पुलिस बदमाश के अपराधिक इतिहास खंगाल रही

तीन बदमाश मौके पर फरार, जाँच जारी

mujafarnagar

परासौली (Uttar Pradesh) पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रुकने का इशारा किया। कार में चार लोग सवार थे। उन्होंने कार रोकने की बजाय और तेजी से भगानी शुरू कर दी। पुलिस ने उनका पीछा किया। आगे जाकर कार एक गड्ढे में गिर गई। कार चला रहा युवक पुलिस टीम पर गोलीबारी करने लगा। पुलिस की जवाबी करवाई में दीपक नामक युवक पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अन्य तीन बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक खोखा कारतूस तथा एक जिंदा कारतूस और गाजियाबाद से लूटी एक कार बरामद हुई है।

पूछताछ में सामने आई ये बात

UP Policee

पुलिस पूछताछ में बदमाश ने बताया की उसने अपने साथियों के साथ दो दिन पहले शाहपुर थाना क्षेत्र के कसरेवा गांव निवासी राशिद को लिफ्ट देने के बहाने 49 हजार रुपए नकद और एटीएम कार्ड लूटा था। चारों मिलकर शुक्रवार रात किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस बदमाश के अपराधिक इतिहास का पता लगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।