पीलीभीत के इस सरकारी स्कूल में मदरसे की प्रार्थना कराई जा रही थी बच्चों को, BSA ने मांगा हेडमास्टर से जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीलीभीत के इस सरकारी स्कूल में मदरसे की प्रार्थना कराई जा रही थी बच्चों को, BSA ने मांगा हेडमास्टर से जवाब

सोशल मीडिया पर इन दिनों उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीआरसी स्कूल का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा

सोशल मीडिया पर इन दिनों उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीआरसी स्कूल का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद छात्र-छात्राओं का मानसिक शोषण का आरोप प्रधानाध्यापक पर लगाया और उप जिला अधिकारी बीसलपुर को इसके बारे में जानकारी दी है।  जैसे ही बीएसए के संज्ञान में यह मामला आया उन्होंने खंड शिक्षा बीसलपुर से जवाब मांगा है। 
1571134969 peelibheet school students
बता दें कि मदरसे की प्रार्थना कतारों में खड़े होकर परिषदीय स्कूल के बच्चे कर रहे थे। वीडियो में जो बच्चे प्रार्थना कर रहे हैं वह दरअसल स्कूल के प्रधानाध्यापक के कहने पर कर रहे थे। सोशल मीडिया पर जैसे ही बच्चों का यह वीडियो वायरल हुआ उसके बाद मीडिया ने बच्चों के पास स्कूल जाकर बात करनी चाहिए लेकिन बच्चों ने कैैमरे के सामने प्रधानाध्यापक के डर से कुछ नहीं कहा। 
1571135001 peelibheet school students
एसडीएम बीसलपुर सौरभ दुबे को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बच्चों पर अध्यापक मानसिक शोषण कर रहे हैं और कहा कि इसकी कार्रवाई करें। खबरों के अनुसार, नगर के अध्यक्ष रवि सक्सेना के पास एक वीडियो आया और उसमें मदरसे ही प्रार्थना स्कूल के बच्चों को कराई जा रही थी। 
1571135033 peelibheet school teacher
उस स्कूल में हिंदू  बच्चे भी हैं जिन्हें मदरसे की प्रार्थना कराई जा रही थी। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय के पास धर्म शिक्षा देने का अधिकार नहीं है ऐसे में वह कैसे मदरसे की प्रार्थना करवा रहे हैं। एसडीएम को ज्ञापन इसके लिए हमने दे दिया है। 
1571135073 pilibhit government school
मीडिया से बात करते हुए स्कूल के प्रधानध्यापक ने कहा कि सारी प्रार्थना तो एक ही होती हैं और हमारे स्कूल में 267 छात्र-छात्राएं हैं। उन्होंने कहा कि स्कल में मुस्लिम बच्चों की आबादी 90 प्रतिशत है और मदरसे की प्रार्थना मुस्लिम बच्चों के कहने पर ही कराई जाती है। इतना ही नहीं राष्टीय गान भी बच्चों को कराया जाता है। 
1571135240 pilibhit school
मीडिया से बात करते हुए बीसएए देवेंद्र स्वरूप ने कहा कि मेरे संज्ञान में यह मामला आ चुका है। खंड शिक्षा अधिकारी बीसलपुर से इसके संबंध में आख्या मांगा है। आख्या जैसे ही हमने मिलेगी हम प्रधानाध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।