Uttar Pradesh News: प्रयागराज में लकड़ी की दुकान में लगी आग, जलकर राख हुआ सामान
Girl in a jacket

Uttar Pradesh: प्रयागराज में लकड़ी की दुकान में लगी आग, जलकर राख हुआ सामान

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News: प्रयागराज से एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां सुबह आग ने विकराल रूप दिखाया। लकड़ी के गोदाम में आग लग गई। इससे आग की लपटें काफी ऊंची उठने लगी। घटना को देखकर आसपास के लोग सिहर गए। तत्काल फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

Highlights

  • धू-धूकर जली लकड़ी की दुकान
  • 100 फीट तक आग
  • मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

दुकान में लगी भीषण आग

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में लकड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भीषण आग के कहर ने लोगों को परेशान कर दिया। लोगों की सुबह आग की लपटों की तपिश से हुई। दरअसल, प्रयागराज के मुठ्ठीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक लकड़ी की दुकान में आग लग गई। भोर करीब साढ़े तीन बजे आग लगने की सूचना है। लकड़ी के गोदाम में लगी आग देखते ही देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर ली। लकड़ी की दुकान के दोनों फ्लोर पर आग लगी। करीब 100 फीट की ऊंचाई पर लगी आग से निकलते धुएं और लपटों ने लोगों को डराना शुरू कर दिया। घटना को देखने के बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को खबर दी।

up2 6

मौके पर पहुंचा दमकल विभाग

दुकान से आग की लपेटे निकल रही है। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। लकड़ी की दुकान में आग लगने की जानकारी प्राप्त करते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि एक घंटे के समय के भीतर आग पूरी तरह से बुझा दी जाएगी। घटनास्थल पुलिस भी मौजूद है, जो आग लगने के कारण की जांच कर रही है।

up3 4

100 फीट ऊंची थी आग

आगलगी की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। चीफ फायर अफसर राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि सुबह 3.55 पर हम लोगों को आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर हम 2 फायर टेंडर साथ लेकर आए। आग दोनों फ्लोर पर लगी थी जो लगभग 100 फीट ऊंची थी। आग लगभग नियंत्रित की जा चुकी है। 1 घंटे में बाकी आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया जाएगा। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।