देश में आए दिन धर्म परिवर्तन के मामले लगातार सामने आ रहे है।अब एक नया मामला हरदोई की रहने वाली युवती से इरफान ने राहुल बन कर दोस्ती की। फोन पर बातचीत शुरू होने के दौरान आरोपी ने शादी करने का प्रस्ताव रखा।बता दें जिसे युवती ने स्वीकार्य लिया। कुछ वक्त पूर्व युवती को पिता के जरिए राहुल के इरफान होने की बात पता चल गई। जिसके बाद आरोपी ने युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया।
आरोपी ने युवती के पिता पर हमला करने का किया प्रयास
बता दें इरफान से पीछा छुड़ाने के लिए युवती का रिश्ता दूसरी जगह पिता ने तय कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही आरोपी ने युवती की फोटो वायरल कर रिश्ता तुड़वा दिया। आरोपी की इस हरकत का विरोध करने युवती के पिता पर हमला करने का प्रयास किया गया। लखनऊ में बुधवार को युवती के पिता ने इरफान के खिलाफ रहीमाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हरदोई बेनीजगंज निवासी युवती के मोबाइल करीब दो वर्ष पूर्व रांग नम्बर आया। कॉल रहीमाबाद शाहीखेड़ा निवासी इरफान ने की थी। जिसने युवती को अपनी पहचान राहुल के तौर पर बताई। रॉन्ग नम्बर से शुरु हुई बातचीत दोस्ती में बदल गई। इरफान ने युवती से शादी करने की बात कही। जिसके लिए युवती भी तैयार थी, लेकिन परिवार वालों ने इस रिश्ते के लिए हामी नहीं भरी। बेटी के अन्जान युवक से बात करने जानकरी मिलने पर पिता ने छानबीन करना शुरू किया। जिसमें इरफान उर्फ राहुल की असलियत पता चली। पिता से इरफान की हकीकत पता चलने पर युवती ने भी बात करना बंद कर दिया।
इरफान ने युवती पर धर्म बदलने का दबाव भी डाला था
इसके बाद युवती के बातचीत बंद करने से इरफान गुस्से में आ गया। युवती की सहेलियों से पता चला कि युवती का रिश्ता दूसरी जगह तय हो गया। यह बात पता चलने पर आरोपी ने युवती की फोटो वायरल कर दी। युवती के मंगेतर के पास भी यह फोटो पहुंची। जिसकी वजह से रिश्ता टूट गया। इरफान की इस हरकत पर युवती के पिता रहीमाबाद शाहीखेड़ा पहुंचे। जहां आरोपी के परिवार ने उन पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों की मदद से युवती के पिता किसी तरह से बच कर कोतवाली पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि इरफान ने युवती पर धर्म बदलने का दबाव भी डाला था।