उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक चौका देने वाले सामने आते रहते है। बुलंदशहर से एक और आश्रय जनक मामला सामने आया है। जहा माँ और बेटे ने मिलकर अपने दामाद को बताया की उसकी पत्नी और बच्चे की हत्या हो गयी। लेकिन दामाद को शाक था की उसकी पत्नी और बच्चे की हत्या साले (पत्नी के भाई) और सास ने मिलकर की है और दोनों की लाश को कहीं फेंक दिया है। लेकिन पुलिस ने मामले की जांच करते हुए महिला और बच्चे को बरामद कर लिया है और कई चौंकाने वाले खुलासे किए।
बेटी को देते थे सिर्फ काम चलाने के लिए पैसे
पुलिस के मुताबिक महिला (रूही नाज) मेरठ में किराए के माकन में रह रही थी। उसका पति से झगड़ा हुआ था। इसी के चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया है। इन सबके बीच पुलिस को एक और बात पता चली कि महिला का पति तबीश अपनी पत्नी के लिए सऊदी अरब से पैसे भेजता था। यह पैसे वह सास-ससुर के बैंक खाते में भेजता था। लेकिन उसका साला और सास बेटी को काम चलाने के लिए सिर्फ पैसे देते थे।
पुलिस ने गुमशुदगी और हत्या की रिपोर्ट की थी दर्ज़
महिला के पति ताबीश ने कहा, ‘मैं सऊदी अरब में था। तब सास ने फोन कर बताया कि तुम्हारी पत्नी और बच्चे की हत्या कर दी गई है। इस पर मैंने कहा कि तुम पता करो कैसे और क्या हुआ, क्योंकि वह तो तुम्हारे पड़ोस में ही किराये पर रहती है।
इसके बाद रूही नाज के भाई ने कोतवाली नगर इलाके में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उधर, महिला के पति ने अपनी सास और साले के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने गुमशुदगी और हत्या की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है। चर्चा हो रही थी, तभी खबर आई कि रूही नाज मेरठ में कहीं रह रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बच्चे समेत बरामद कर पूरे मामले का खुलासा किया है।