UP MLC Election: सुशील आनंद को एमएलसी बनाएगी SP? स्वामी प्रसाद मौर्य भरेंगे नामांकन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP MLC Election: सुशील आनंद को एमएलसी बनाएगी SP? स्वामी प्रसाद मौर्य भरेंगे नामांकन

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद् की 13 सीटों पर चुनाव होने हैं, अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी से

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधान परिषद् (MLC Election) की 13 सीटों पर चुनाव होने हैं, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के नाम पर मुहर लगाई है। विधान परिषद् के चुनाव के लिए सपा से स्वामी प्रसाद मौर्य, सोबरन सिंह यादव और अरविंद राजभर के नामों पर सहमति बन सकती है। इसके अलावा सुशील आनंद को एमएलसी बनाया जा सकता है, कुछ वक्त पहले तक यह कहा जा रहा था कि सुशील आनंद (Sushil Anand) आजमगढ़ (Azamgarh By-Election) सीट से लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया जाएगा। 
SP से स्वामी प्रसाद मौर्य आज भरेंगे नामांकन 
बता दें कि यूपी विधान परिषद् की 13 सीटों में से 9 पर सत्तारूण दल भारतीय जनता पार्टी का जीतना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं विपक्षी दल सपा के 4 सीटों पर जीत हासिल करने के कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य हालही में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से कुछ वक्त पहले ही भाजपा को छोड़कर सपा में शामिल हुए थे। बता दें कि सपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) भी विधान परिषद् चुनाव में एक सीट लेने के लिए दबाव बना रही है। जबकि पार्टी कुछ और नेताओं से भी वादा कर चुकी है।
जानें कौन हैं सुशील आनंद, जो बन सकते हैं MLC ?
बता दें कि सुशील आनंद बामसेफ के संस्थापक सदस्यों में रहे बलिहारी बाबू के बेटे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि सपा दलित कार्ड खेलकर अपने किले को बचाने की कोशिश कर रही है। बताते चलें की आजमगढ़ सीट पर बसपा ने  शाह आलम गुड्डू जमाली पर दांव लगाया है, वहीं सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी में आजमगढ़ सीट पर दावेदारी के लिए भोजपुरी सिंगर और एक्टर निरहुआ को चुना है। 

यूपी : विदेशी नंबरों से RSS कार्यालयों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।