उत्तर प्रदेश का विधानमंडल सत्र आज से होगा शुरू,विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश का विधानमंडल सत्र आज से होगा शुरू,विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद मंगलवार से शुरू होने जा रहे इस सत्र के हंगामेदार रहने

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद मंगलवार से शुरू होने जा रहे इस सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। विपक्ष कोविड प्रबंधन को लेकर सरकार पर हमलावर रहने की संभावना है। विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विधानसभा के मॉनसून सत्र के सुचारू संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग से सहयोग का अनुरोध किया है।
विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि इस सत्र में समाजवादी पार्टी विपक्षी दलों के साथ मिलकर विभिन्न मुद्दों पर योगी सरकार की घेराबंदी करेगी।सोमवार को विधानभवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष दीक्षित ने कहा कि तार्किक, तथ्यपरक एवं गुणवत्तापूर्ण संवाद से जनसमस्याओं का सार्थक समाधान किया जा सकता है। दीक्षित ने कहा कि सदन की कार्यवाही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा विधानसभा में नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने सत्र के सुचारू संचालन में सत्ता पक्ष के सम्पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रित है तथा गति स्थिर हो चुकी है, लेकिन वह अभी समाप्त नहीं हुआ है।उन्‍होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना को नियंत्रित करने एवं बचाव के सभी उपाय किये गये हैं। योगी ने भरोसा दिलाया कि संसदीय परम्परा के क्रम में इस मानसून सत्र में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा-परिचर्चा के लिए सरकार पूरी गम्भीरता एवं विश्वास के साथ सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाने में मदद करेगी।
मुख्यमंत्री ने बैठक में सभी दलों के नेताओं का हृदय से स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि नियमतः उठाए जाने वाले जनकल्याणकारी मुद्दों पर सरकार सार्थक वार्ता करते हुए सभी सदस्यों के अनुभवों का लाभ उठाएगी।संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि सदन के सुचारू संचालन से सभी को सीखने का मौका मिलता है तथा इसके लिए विपक्ष का सहयोग जरूरी है।इस बीच, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने बताया कि योगी सरकार की घेराबंदी करने को लेकर वह मंगलवार को विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
उन्होंने एक बयान में कहा कि उनका प्रयास होगा कि सभी विपक्षी दल एक साथ विधानसभा के कल शुरू हो रहे सत्र में योगी सरकार की जन विरोधी नीतियों की मुखालिफत करें।चौधरी ने कहा, ‘‘योगी नीत सरकार में किसान बर्बादी की कगार पर हैं। नौजवान, व्यापारी से लेकर हर तबका तबाह व परेशान है। मंहगाई से लोग कराह रहे हैं। किसानों को गन्ने की फसल का भुगतान नही हो सका है। सरकारी खरीद न होने से किसानों को मजबूरन कम दर पर फसल बेचनी पड़ी है।’’
उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान विपक्ष कोरोना से लेकर जनहित से जुड़े हर मसले को जोर शोर से उठायेगा।विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में समाजवादी पार्टी के नरेन्द्र सिंह वर्मा, बहुजन समाज पार्टी के दल नेता शाह आलम उर्फ ‘गुड्डू जमाली’, कांग्रेस पार्टी की दल नेता आराधना मिश्रा ‘मोना‘, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के दल नेता ओम प्रकाश राजभर तथा अपना दल (सोनेलाल) की लीना तिवारी ने अपने-अपने दलों की ओर से विधान सभा सत्र के सुचारू संचालन में पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।