उत्तर प्रदेश : ताजमहल के आसपास इंटरनेट की स्पीड तेज की जायेगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश : ताजमहल के आसपास इंटरनेट की स्पीड तेज की जायेगी

ताजमहल के आसपास इंटरनेट की समस्या को देखते हुए पुरातत्व विभाग के आगरा मंडल के अधीक्षक बसंत कुमार

ताजमहल के आसपास इंटरनेट की समस्या को देखते हुए पुरातत्व विभाग के आगरा मंडल के अधीक्षक बसंत कुमार स्वर्णकार ने मोबाइल ऑपरेटरों बीएसएनएल, वोडाफोन और एयरटेल के स्थानीय अधिकारियों से इंटरनेट स्पीड तेज करने की मांग की है। 
स्वर्णकार ने बताया कि बीएसएनएल अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि 15 दिनों में बीएसएनएल की इंटरनेट स्पीड सुविधा तेज कर दी जाएगी। 
उन्होंने बताया कि पर्यटकों को अपने मोबाइल से ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर ई-टिकट बुक करने के दौरान सिग्नल टूटने की वजह से परेशानी होती थी। उन्होंने कहा कि पर्यटकों ने इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।