उत्तर प्रदेश : हरियाणा से लाई गई 18 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब को किया जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश : हरियाणा से लाई गई 18 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब को किया जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लाई गई 18 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बृहस्पतिवार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लाई गई 18 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बृहस्पतिवार देर रात जब्त की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि पुलिस ने शराब की एक हजार पेटियां और तीन वाहनों को जब्त कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया।
 एक हजार पेटी अवैध शराब जब्त की गई
पुलिस अधीक्षक अभिषेक के मुताबिक, शामली जिले के कांधला पुलिस थाना क्षेत्र के भभीशा चेक पोस्ट पर उत्पाद शुल्क विभाग की मदद से 18 लाख रुपये मूल्य की एक हजार पेटी अवैध शराब जब्त की गई है।उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी बीएस भड़ाना की अगुवाई में पुलिस टीम ने इन वाहनों को रोका और उनमें से एक लाख रुपये से अधिक की नकदी और एक रिवाल्वर भी बरामद की।
1659772514 sarab
अभिषेक के अनुसार, पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले पांच लोगों-रणवीर, प्रवीण, सुमित, रविंदर और कृष्ण को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ में पता चला कि वे यह शराब सोनीपत से मुजफ्फरनगर ले जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।