Uttar Pradesh: राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को ओर बेहतर किया जाएंगा, आम जनता को नहीं होना पड़ेगा निराश- स्वास्थ्य मंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Uttar Pradesh: राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को ओर बेहतर किया जाएंगा, आम जनता को नहीं होना पड़ेगा निराश- स्वास्थ्य मंत्री

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिये सरकार प्रयासरत है और अब लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिये निराश नहीं होना पड़ेगा। श्री पाठक ने शनिवार को यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए संचारी रोग अभियान और प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया कि स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह दुरुस्त रखा जाएगा किसी को भी स्वास्थ्य सेवाओं की तरफ से निराश नहीं होना पड़गा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विगत साल फिरोजाबाद में डेंगू और मलेरिया की बीमारी बड़ संख्या में फैली थी इसीलिए सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर फिरोजाबाद से संचारी रोगों के नियंत्रक अभियान की शुरुआत का निर्णय लिया गया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निराश नहीं होना पड़गा। सरकार के द्वारा स्वास्थ सेवाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक में भी स्पष्ट रुप से निर्देश दिए गए कि अस्पतालों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश नहीं की जाएगी शिकायतें मिलने पर तुरंत कार्रवाई होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया किसी भी दशा में गंदे जलभराव की समस्या नहीं होनी चाहिए सफाई और दवा छिड़काव नियमित किया जाए जिससे डेंगू या मलेरिया के कीटाणु नहीं पनप सकें।इस मौके पर संचारी रोग विभाग के निदेशक डॉ ए के सिंह, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश प्रेमी और मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गॉड आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।