उत्तर प्रदेश : CM योगी के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने वाले युवक पर दर्ज हुई FIR - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश : CM योगी के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने वाले युवक पर दर्ज हुई FIR

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध कथित आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में एक युवक के

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध कथित आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में एक युवक के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि नरही थाना क्षेत्र के कोट मझरिया गांव के रहने वाले सुरेंद्र यादव ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में अखिल भारतीय क्षत्रिय मंच के प्रभारी बृजेश सिंह की तहरीर पर मंगलवार को सुरेंद्र यादव नामक आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
Lucknow Up Cm Yogi Adityanath Said Corona Is Not Completely Eradicated  People Follow Rules Made By The Government | सीएम योगी बोले- पूरी तरह से  खत्म नहीं हुआ है कोरोना, तीसरी लहर
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरेंद्र यादव के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।