Uttar Pradesh : बिजनौर में नकली दरोगा गिरफ्तार, नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगता था - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Uttar Pradesh : बिजनौर में नकली दरोगा गिरफ्तार, नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगता था

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक नकली पुलिस ऑफिसर को गिरफ्तार किया गया है। जब उसने खुद

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक नकली पुलिस ऑफिसर को गिरफ्तार किया गया है। जब उसने खुद को एक दरोगा के रूप में पेश किया, तो किसी को भी उस पर संदेह नहीं हुआ। सोमवार को सेंटी को उत्तर प्रदेश के बिजनौर के कोतवाली नगर से गिरफ्तार किया गया तो पता चला कि वह लंबे समय से पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहा था। पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उसे गिरफ्तार करने वाली कोतवाली नगर पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन, कांस्टेबल पद के लिए एक फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद किए हैं।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिजनौर डॉ.प्रवीण रंजन ने कहा कि सेंटी कुमार ने नौकरी चाहने वालों को फंसाने के लिए फर्जी कांस्टेबल पद के लिए नियुक्तिपत्र का इस्तेमाल किया।
कांस्टेबल पद पर भर्ती कराने का झांसा दिया झांसा 
रंजन ने कहा कि कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव नयागांव निवासी राजेंद्र के बेटे निखिल से फेसबुक पर सेंटी कुमार से दोस्ती हुई। जिसने खुद को दरोगा बताया। वह मूलरूप से हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर कल्याण का रहने वाला है। आरोपी पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर भर्ती कराने का झांसा देकर पीड़ित से एक लाख रुपये ऐंठ चुका था और बाकी तीन लाख रुपये नियुक्ति पत्र मिलने के बाद देने को कहा था।
यूपी के बिजनौर में नकली दरोगा गिरफ्तार, नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगता था
मामले में जांच अभी जारी है 
एसपी ने कहा कि आरोपी सेंटी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 468 (छल के प्रयोजन से कूटरचना), 471(कूटरचित दस्तावेज का असली के रूप में उपयोग) 171 (धोखाधड़ी करने के मकसद से वर्दी पहनना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसके कुकृत्यों का पता लगाने के लिए मामले में और जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।