उत्तर प्रदेश : गौकशी कर रहे तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश : गौकशी कर रहे तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो घायल

उत्तर प्रदेश में कासगंज में गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में गौकशी कर रहे बदमाशों की पुलिस के

उत्तर प्रदेश में कासगंज में गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में गौकशी कर रहे बदमाशों की पुलिस के साथ हुई मुठभेड में दो घायल हो गये हैं, जबकि एक भागने में कामयाब हो गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि गंजडुण्डवारा थाना क्षेत्र के गडका गांव के जंगलों मे कुछ गौ तस्करों द्वारा गौकशी किये जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मंगलवार देर रात थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो गौ तस्करों को गौकशी करते पाया।
 पुलिस के इलाके में होने की जानकारी लगते ही बदमाशों ने भागने का प्रयास किया और भागते दो बदमाशों को रोकने के लिए हाशिम और इरफान के पैर पर पुलिस की ओर से गोली मारी गयी। इस बीच मची भगदड़ और अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीसरा गौ तस्कर इमरान भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने बताया कि इमरान की धरपकड़ के लिए टीमें लगा दी गयीं हैं।
आरोपियों के पास से बरामद हुए हथियार 
कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द दुबे ने बताया कि दो गौकशी करने वाले बदमाशों हाशिम और इऱफान के पैर मे गोली लगी है दोनों को गिरफ्तार किया गया है। थाना गंजडुंडवारा छेत्र के गड़का गांव में बीती रात थाना गंजडुंडवारा पुलिस ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है। दोनों गिरफ्तार गौ तस्करों के कब्जे से दो तमंचे, 4 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस, 1.25 कुंतल प्रतिबंधित गौ मांस, गौ कशी करने वाले उपकरण 05 चा़कू, 03 कुल्हाड़, 02लकड़ के गुटके, 01 तराजू, 01 रस्सी बरामद की है। एक फरार अभियुक्त इमरान की गिऱफ्तारी के लिये टीमें बनायीं गयी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।