उत्तर प्रदेश चुनावःAAP ने 40 प्रत्याशियों की जारी की पांचवी लिस्ट, योगी के खिलाफ लड़ेंगे विजय श्रीवास्तव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश चुनावःAAP ने 40 प्रत्याशियों की जारी की पांचवी लिस्ट, योगी के खिलाफ लड़ेंगे विजय श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में पहली बार उतर रही आम आदमी पार्टी अकेले ही सभी 403

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में पहली बार उतर रही आम आदमी पार्टी अकेले ही सभी 403 सीट पर चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को पार्टी के प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी की है। उत्तर प्रदेश में बिना किसी दल के सहयोग से स्वच्छ राजनीति की परिभाषा सभी के सामने रखने की बात कहने वाली आम आदमी पार्टी काफी सोच समझ कर प्रत्याशी का चयन कर रही है। जिसमें कुल 40 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। आप के द्वारा जारी की गई सूची में गोरखपुर शहर, करहल, मैनपुर, मऊ, वाराणसी, पीलीभीत सहित कई सीटें शामिल हैं। नीचे देखें आप ने किसे कहां से उम्मीदवार घोषित किया है। 
आम आदमी पार्टी ने मैनपुरी से रामबाबू सिंघानिया, मऊ से विक्रमजीत सिंह, पीलीभीत से जफर भाई, मेजा से राम कुमार मिश्रा, भिंगा से सुनील कुमार चौधरी, लहरपुर से संतोष कुमार सक्सेना, महमूदाबाद से राजकुमार पोरवाल, ओबरा से कैलाश नाथ, पनिका बांगरमऊ से सत्येंद्र यादव, मोहान से शत्रुघ्न लाल रावत, पुरवा से कुलदीप यादव, सफीपुर से जीत ज्ञानी रिंकू रावत, अजगरा से सत्य प्रकाश राम, वाराणसी से राकेश पांडे को उम्मीदवार बनाया है। 
वहीं, गोरखपुर शहरी से विजय कुमार श्रीवास्तव, तिलोई से अमरनाथ पांडे, औरैया से सुनीता देवी, अयोध्या से शुभम, बहराइच से रजत चौरसिया, पयागपुर से सनीष मणि मिश्रा, बैरिया से रजनीश यादव, उतरौला से मुस्तकीम, बबेरू से माखनलाल तिवारी, बांदा से विनय कुमार, बाराबंकी से इंजीनियर प्रदीप सिंह वर्मा, जैदपुर से भागीरथ गौतम, सलेमपुर से उदय भान को टिकट दिया है। 
इसके अलावा राव जलेसर से प्रेमलता, अमृतपुर से राज शर्मा, जसराना से अमित यादव, सादाबाद से कुमारी आरती, भट्ट जौनपुर से विनोद कुमार सिंह वत्स, बबीना से सत्येंद्र, रसूलाबाद से रामचंद्र गौतम, घाटमपुर से संजय पाल, कानपुर कैंट से राशिद जमाल, निघासन से हरीश वर्मा, ललितपुर से संजय खान, महरौनी से गणेश राम रजक और करहल से शिशुपाल सिंह यादव को प्रत्याशी घोषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।