उत्तर प्रदेश : शिवालिक पहाड़ियों पर तेज वर्षा से शाकंभरी में बाढ़ जैसे हालात बने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश : शिवालिक पहाड़ियों पर तेज वर्षा से शाकंभरी में बाढ़ जैसे हालात बने

शिवालिक पहाड़ियों पर हो रही तेज वर्षा के कारण सहारनपुर जिले में सोमवार की देर शाम शाकंभरी देवी

शिवालिक पहाड़ियों पर हो रही तेज वर्षा के कारण सहारनपुर जिले में सोमवार की देर शाम शाकंभरी देवी स्थल इलाके में अचानक बाढ़ जैसे हालत बन जाने से अफरा तफरी मच गयी और कुछ श्रद्धालु भी तेज बहाव में फंस गए।पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पानी के तेज बहाव में फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचाया गया।
 तेज वर्षा के कारण अचानक सैलाब 
उन्होंने बताया कि पानी का बहाव इतना तेज था कि एक बस और श्रद्धालुओं की कई अन्य गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बहती चली गई ओर तीर्थ यात्री भी पानी में फंस गये।पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने बताया कि शिवालिक पहाड़ियों पर लगातार हो रही तेज वर्षा के कारण अचानक ही यह सैलाब आ गया जिससे कई वाहन पानी के बहाव में बह गए। 
Flood In Shakambhari Devi Shell, 12 Vehicles Of Devotees Blown Away -  शाकंभरी देवी खोल में आई बाढ़, श्रद्धालुओं के 12 वाहन बहे - Saharanpur News
कई श्रद्धालुओं को बाहर निकाला 
उन्‍होंने बताया कि पानी के बहाव में फंसे कई श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया, वही वाहनों को भी रस्से लगाकर किसी तरह किनारे पर लाया गया।राय ने बताया कि जल सैलाब की सूचना मिलते ही थाना बेहट पुलिस मौके पर पहुंची ओर बचाव कार्य करते हुए श्रद्धालुओं व वाहनों को किसी पानी के तेज बहाव से बाहर निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।