उत्तर प्रदेश : गोरखपुर में तेजी से बढ़ रहे है डेंगू के मामले, अलर्ट पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश : गोरखपुर में तेजी से बढ़ रहे है डेंगू के मामले, अलर्ट पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग

देश के कई राज्यों में डेंगू अपने पैर पसारने लगा है। डेंगू के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा

देश के कई राज्यों में डेंगू अपने पैर पसारने लगा है। डेंगू के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है।अब यूपी के गोरखपुर में डेंगू तेजी से बढ़ने लगा है। बढ़ते मामले लोगों को परेशान करने लगे है। सबसे ज्यादा असर इसका शहरी क्षेत्र में हो रहा है। मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सोमवार को चार मामले सामने आए थे। इसके बाद कुल मरीजों की संख्या 59 पहुंच गई।  इनमें से 2 मरीज अस्पातल में भर्ती है, बाकी सबका इलाज घर पर ही हो रहा है।  
डेंगू को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट पर 
आपको बता दे कि डेंगू को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट पर है। शहर में अब तक 60 से अधिक मकान मालिकों को नोटिस दिया गया है। गोरखपुर जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. महेश चौधरी ने बताया कि एक हफ्ते के अंदर बुखार के 40 से ज्यादा मरीजों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस समय में 20 से अधिक मरीज भर्ती है।इनमें कुछ मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाना पड़ा है।
दिल्ली में बढ़े डेंगू के मामले 
इससे पहले दिल्ली में डेंगू ने दस्तक दी। जिसकी वजह से डेंगू के आंकड़ो में पहले की तुलना में ज्यादा वृद्धि देखने को मिल रही ही। राजधानी में 12अक्टूबर तक डेंगू के कुल मामले 635 दर्ज किये गए थे। इन आकड़ों के आने के बाद से ही  डेंगू के आकड़ों की संख्या 1572 तक पहुंच गई है। इस बात की जानकारी दिल्ली नगर निगर यानि की एमसीडी ने सोमवार को साझा की है। सरकार इससे बचाव के कई  कदम उठा चुकी है, कई दिशानिर्देश भी दिए गए है।  सरकारे पूरी तरह से अलर्ट है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।