उत्तर प्रदेश: 3 बच्चों की मौत पर भड़की कांग्रेस, कहा- सबको पता है गुनहगार कौन है? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश: 3 बच्चों की मौत पर भड़की कांग्रेस, कहा- सबको पता है गुनहगार कौन है?

उत्तर प्रदेश के गोंडा में दो सगी बहनों समेत तीन बच्चों की सड़क हादसे में हुई मौत के

उत्तर प्रदेश के गोंडा में दो सगी बहनों समेत तीन बच्चों की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद देने का वादा किया था। इसके बाद नेता ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि इस मामले में आरोपी कौन हैं लेकिन फिर अभी तक आरोपी को पकड़ा नहीं गया है। पुलिस ने अभी तक सिर्फ कार को बरामद किया गया है। 
कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर बोला हमला 
इसी के साथ कांग्रेस नेता ने कहा कि वो चाहते है कि सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए। इसलिए वो जिलाधिकारी को मुआवजे के लिए ज्ञापन देंगे। वही, नेता ने कहा , मुझे पता चला कि इस परिवार को इंसाफ मिलना काफी मुश्किल है, जबकि सभी को पता है कि आरोपी कौन है और कहां रहता है। बावजूद इसके उसे नहीं पकड़ा गया है। 
पीड़ित परिवार को मिले न्याय 
वही, उन्होंने आगे कहा, ‘ पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद मिलनी चाहिए। हम हर सम्भव कोशिश करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां ये लोग रामराज्य की बात करते है। लेकिन सच्चाई क्या है ये हम सभी जानते है। लाखों रुपये के दिए जलाते हैं और सब कुछ करते हैं। जब भी इस तरीके के परिवार के ऊपर कोई संकट या आपदा आवे उस परिवार का ध्यान रखना चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।