उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की दूसरी पुण्यतिथि को आज गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को याद करते हुए योगी आदित्यनाथ ने उन्हे श्रद्धाजंलि दी और कहा उन्होंने अपने मुख्यमंत्री की कुर्सी से ज्यादा महत्व राम मंदिर को दिया है और आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया जा रहा है।
2017 से राज्य सरकार ने विकास पर काम किया-योगी
मुख्यमंत्री योगी ने 1991 में उत्तर प्रदेश में भाजपा के सत्ता मे आने पर कहा कि, रज्य के लोगों को तब पता चला की प्रदेश में सुरक्षा और विकास का माहौल कैसा होना चाहिए। आज एक अद्भुत संगम है क्योंकि आज विश्व उद्यमिता दिवस और नागपंचमी दोनों है । इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने देश भर के सभी व्यापारियों को बधाई देते हुए कहा, आज अपने ‘मेक इन इंडिया’ के केंद्र के रूप में स्थापित किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ में तालानगरी के गठन को याद करते हुए कहा, 1991 में बाबू जी ने यहां तालानगरी का गठन किया था। 2017 से अब राज्य सरकार ने विकास पर काम किया है।
1992 में जिसके लिए कुर्सी छोड़ी थी वह सपना अब हुआ पूरा-योगी
मुख्यमंत्री योगी ने राम मंदिर के निर्माण को लेकर कहा, 1990, 91, 92 के बाद जो अभियान शुरू हुआ आज उसी की वजह से अयोध्या में राम मंदिर का काम चल रहा है। करीब 500 सालों का इंतजार अगले साल 2024 में खत्म हो जएगा और रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे। सीएम योगी ने आगे कहा , बाबू जी की आत्मा भी कहेगी कि 1992 में जिसके लिए कुर्सी छोड़ी थी वह सपना अब जा कर पूरा हुआ। आज डबल इंजन की सरकार से प्रदेश में विकास हो रहा है। काशी विश्वनाथ धाम बन रहा है।