उत्तर प्रदेश: CM योगी ने बुलाई कैबिनेट बैठक, कई योजनाओं को मिलेगा लाभ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश: CM योगी ने बुलाई कैबिनेट बैठक, कई योजनाओं को मिलेगा लाभ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में किसानों और

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए बड़ा फैसला कर सकती है और गन्ना किसानों के लिए मूल्य तय करने पर चर्चा होगी। वहीं डिफेंस कॉरिडोर में निवेशकों के लिए छूट की नीति को भी मंजूरी दी जा सकती है।
बताया जा रहा है कि सीएम योगी के निर्देश पर राजस्व बोर्ड ने एक प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी जा सकती है। यूपी कृषि आधारित अर्थव्यवस्था है जिसमें 11 करोड़ से ज्यादा किसान है और एक बड़ी बीपीएल आबादी है। कैबिनेट बैठक में यूपी सरकार नई एयरो डिफेंस पालिसी को मंजूरी दी जाएगी। 
1575349427 33
अहम बात यह है कि डिफेंस कोरिडोर 20 हजार करोड़ की लागत से बनेगा। यह पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसलिए यूपी सरकार इस कोरिडोर की सफलता के लिए यह नई नीति ला रही है। इस कैबिनेट बैठक में गन्ना किसानों के हित में गन्ना मूल्य तय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा लखनऊ व वाराणसी शहरों का सीमा विस्तार होगा। लखनऊ जिले के 88 और गांव लखनऊ नगर निगम सीमा में शामिल होंगे।

चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर का मिला मलबा, NASA ने साझा की तस्वीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।